कोरोना के घटते बढ़ते केस: क्या लगेगा लॉकडाउन?
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सात हजार 633 नए मामले आए हैं, जबकि 17 अप्रैल को यह संख्या 9,111 थी। कोरोना के कम ज्यादा मामलों ने एक बार फिर चिंता में डाल दिया है। पिछले दो तीन दिन के आंकड़ों को देखें तो कभी नए मामले कम आते हैं तो कभी इनकी संख्या बढ़ जाती है। चिंता इसलिए भी बढ़ रही है कि नए कोरोना के घटते बढ़ते मामलों के बीच मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है,इसलिए ये सवाल उठने लगा है कि क्या एक बार फिर देश में लॉकडाउन की स्थिति बनेगी?
. दिल्ली में हो रही सर्वाधिक मौतें
. देश में संक्रमण दर 0.14 प्रतिशत
. ठीक होने की दर 98.68 प्रतिशत
. मरीजों की संख्या साढ़े 4 करोड़ से अधिक
. 24 घंटों में 24 लोगों की हुई है मौत
देश में पिछले 24 घंटों के भीतर 7633 कोरोना के नए मरीज मिले है जबकि इसी अवधि में 24 लोगों की मौत भी हुई है। राहत की बात ये है कि 6702 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। इसके ठीक एक दिन पहले यानी 17 अप्रैल को 9,111 मरीज मिले थे, जबकि 16 अप्रैल को फिर संख्या बढ़ी और 10,093 कोरोना के नए केस सामने आए। कुल मिलाकर देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 61,233 हो गई है।
पांच लाख से अधिक हुई मरने वालों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक 5,31,152 लोगों की मौत हुई है,जबकि अब तक संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 48 लाख 34 हजार 859 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि देश में करोना हर रोज मात्र 0.14 फीसदी की दर बढ़ रहा है जबकि ठीक होने की दर 98.68 फीसदी दर्ज की गई है। इसी तरह मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत आंकी गई है।
राज्यों में कोरोना के सक्रिय मामले
केरल— 19714
महाराष्ट्र— 6087
दिल्ली— 4976
हरियाणा— 4362
यूपी— 3693
तमिलनाडु— 3330
राजस्थान— 2548
गुजरात— 2215
छत्तीसगढ़— 2222
हिमाचल— 1905
क्या लगेगा लॉकडाउन
कोरोना की महामारी को तीन साल बीत चुके हैं इसके बाद भी इसका खतरा पूरी तरह टला नहीं है। मंत्रालय के मुताबिक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके 220.66 करोड़ लगा दिए गए हैं। इसके बाद भी कोरोना लगातार डरा रहा है। लोगों में कोरोना से ज्यादा चिंता इस बात की है कि कहीं पहले जैसे लॉकडाउन की स्थिति न बन जाए।