लाउडस्पीकर पर फैसला- CM ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राज ने किया बायकॉट

लाउडस्पीकर पर फैसला- CM ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राज ने किया बायकॉट

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर के विवाद के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सर्वदलीय बैठक में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता समेत अन्य दल के नेता भी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में महाराष्ट्र सरकार प्रदेश में लाउडस्पीकर को लेकर नए नियम बना सकती है. जिसके लिए सरकार ने यह सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का सरकार को अल्टीमेटम दिया था.

मनसे प्रमुख होंगे शामिल?

राज्य सरकार की बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में मनसे प्रमुख राज ठाकरे शामिल नहीं होंगे, बल्कि मनसे नेता संदीप देशपांडे और बाला नांदगावकर शामिल होंगे. बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस शामिल होंगे. हालांकि पूर्व सीएम के शामिल होने का अभी तक आधिकारी ऐलान नहीं हुआ है. इसके साथ ही इस बैठक में छोटे बड़े दल के कुल 28 नेता शामिल होंगे.

बीजेपी नेता पर हुआ था हमला

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मोदी के बाहर हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान करने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस ने दोनों पर राजद्रोह का आरोप लगाया है. वहीं राणा दंपति की गिरफ्तारी के बाद रविवार को उनसे मिलने पहुंचे बीजेपी नेता किरीट सोमैया के वाहन पर भी हमला हुआ. इस हमले के मामले में पुलिस ने 14 शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. वहीं खुद पर हुए हमले को लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की. उनके साथ बीजेपी के पांच विधायक भी मौजूद रहे.

बीजेपी की भेड़ बकरी- शिवसेना

वहीं शिवेसना के मुखपत्र सामना में राणा दंपति को बीजेपी की भेड़- बकरी करार दिया है. सामना में शिवसेना ने हनुमान चालीसा के इस विवाद के पीछे बीजेपी के कुंठित दिमाक को जिम्मेदार बताया है. इसके साथ ही सामना के लेख में लिखा है कि, जो नवनीत राणा पहले श्रीराम का नाम लेने का विरोध करती थीं, वहीं आज हनुमान चालीसा को लेकर हिंदुत्व की बीन बजा रहीं हैं और सभी भाजपा नचनिए बच्चों की तरह उक्त महिला के इशारे पर नाच रही है, इस पर हैरानी होती है.

Exit mobile version