Cyclone Mandous Storm Alert:चक्रवाती तूफान मैंडूस ने बिगाड़ा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी, ठिठुरने लगे मैदान

cyclone mandus storm alert Tamil Nadu Heavy Rain Probability

Cyclone Mandous Storm Alert:पहाड़ों पर बफबारी और मैदान में सर्द हवाओं क बीच देश के दक्षिणी हिस्से में इन दिनों भारी बरसात हो रही है। उत्तर भारत में जहां सर्दियों की आमद हो चुकी है तो दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश ने  जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान मैंडूस का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग की माने तो इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।वहीं तमिलनाडु सरकार बिगड़ते मौसम को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है। सरकार सावधानी बरतते हुए बारिश के लिहाज से संवेदनशील जिलों में स्कूल ओर कॉलेजों को बंद करने का निर्देश दिये हैं।

मौसम विभाग की माने तो चक्रवाती तूफान मैंडूस के चलते तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं राज्य के आंतरिक जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में उठा मैंडूस तूफान आधी रात को चेन्नई तट से टकराया। जिसके परिमाणस्वरूप राज्य के कुछ जिलों में घनघोर बादल छा गए हैं।

तमिलाडु के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने तूफान के चलते तमिलनाडु के कई जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में चेंगलपट्टू, पूविंदवल्ली, मदुरावायल, तिरुकलगुनराम, थिरुपोरुर, अंबात्तुर, वंदलूर, सेय्यूर, कुंद्रादथुर, मदुरंथागम और उथिरामेरुर शामिल हैं। भारी बारिश और चक्रवात को देखते हुए शुक्रवार को राजधानी चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और कांचीपुरम के स्कूल कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

मौसम विभाग का रेड अलर्ट

मैंडूस के प्रभाव के मद्देनजर तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर रायलसीमा में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार ही नहीं  शनिवार को भी इन राज्यों के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।

सीएम रंगास्वामी ने लिया जायजा

तूफान को देखते हुए पुडुचेरी में व्यावक तैयारियां की गई हैं। राज्य के CM एन रंगास्वामी ने बैठक कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहने के निर्देष दिए। किसी भी आपात स्थिति में फौरन बचाव अभियान शुरू करने के लिए राज्य के अलगअलग हिस्सों में NDRF की टीमों को तैनात किया गया है।

बरिश से गिरा कई राज्यों का पारा

उत्तर भारत के पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के बीच पहाड़ियों से बर्फीली हवाएं आ रही है। जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में तापमान का पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है। आलम यह है कि कई इलाकों में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ही शीतलहर चलने लग है। जिसके कारण इन इलाकों में रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version