ट्रेनों में अब यात्री को क्षेत्र के हिसाब से कस्टमाइज्ड मेन्यू मिलेगा। यानी अब यात्री लोकल के साथ रीजनल डिश का मजा ले सकेंगे। उदाहरण के तौर पर गुजरात जाने वाली ट्रेन में गुजरात के प्रमुख व्यंजन फाफड़ा, ढोकला तो महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों में वड़ा पाव जैसे लोकल फूड के ऑप्शन रेलवे मेन्यू में शामिल होंगे।
हेल्थ प्रॉब्लम्स का भी रखा जाएगा ध्यान
इसके साथ ही यात्रियों की स्वास्थ्य समास्याओं के हिसाब से भी खाना मिलेगा। जैसे डायबिटीज के मरीजों के लिए डायबिटिक फूड, बच्चों के लिए बेबी फूड आदि। बता दें कि रेलवे बोर्ड ने मंगलवार को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को अपनी फूड कैटरिंग सेवाओं में सुधार लाने और यात्रियों को अधिक विकल्प देने के उद्देश्य से अपने मेन्यू को बदलने की इजाजत दे दी।
पहली बार कस्टमाइज्ड मेन्यू
मंगलवार को जारी रेलवे बोर्ड के एक आदेश में कहा गया है कि ट्रेनों में खानपान सेवाओं में सुधार किया जा रहा है। इसी को आगे बढ़ाते हुए आईआरसीटीसी को मेनू को कस्टमाइज करने की इजाजत देने का फैसला लिया गया है। यह रेलवे के इतिहास में पहली बार होगा।