इन दिनों राजस्थान की सियासत में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का वर्चस्व कम होता दिखाई दे रहा है. सूबे में 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री फेस को लेकर आपसी खींचातान चरम पर पहुंच गई है. कई दिग्गज नेता मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी कर चुके है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा गुट राज्य में लगातार उन्हें सीएम फेस घोषित करने की मांग कर रहा है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री चरुण चुघ ने बड़ा बयान दिया है.
बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए तरुण चुघ ने कहा, प्रदेश का चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कमल का फूल ही चेहरा होगा और बीजेपी राजस्थान में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. बीजेपी नेता चुघ के इस बयान के बाद वसुंधरा गुट को जोरदार झटका लगा है. उनके इस बयान से राजस्थान में एक बार फिर मुख्यमंत्री फेस को लेकर सियासी संघर्ष तेज हो गया है.
आपको बता दें कि राजस्थान के जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. यह बैठक 21 मई तक चलेगी. बैठक में शामिल होने जयपुर आए तरुण चुघ ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ही परिवार की बनकर रह गई है. चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने स्वीकर कर लिया कि जनता से दूर हो गए है.
आपको बता दें कि इन दिनों सूबे में बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ कई बार नाराजगी उजागर हुई है. अलवर में हुई बीजेपी की जन हुंकार रैली में राजस्थान बीजेपी की अंतर्कलह खुलकर सामने आई थी. इस रैली में प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता तो शामिल हुए, पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने रैली से दूरी बना ली. इस दौरान हुंकार रैली में लगे पोस्टरों में भी वसुंधरा का चेहरा गायब था. जिसको लेकर वसुंधरा राजे सिंधिया के समर्थकों के बीच नाराजगी भी देखने को मिली थी