कोरियोग्राफर पत्नी से अलग हुए क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल…कोर्ट ने तलाक पर लगाई मुहर…धनश्री को चहल देंगे इतना धन….
करीब ढाई साल तक एक-दूसरे से अलग रहने के बाद आखिरकार टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और उनकी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो गया है। पिछले कई दिनों से इन दोनों पति पत्नी के तलाक को लेकर कई अफवाहें चल रही थीं। जिसके बाद आखिरकार बांद्रा की एक फैमिली कोर्ट में दोनों ने ही तलाक के लिए आवेदन दिया था।
अब आज गुरुवार 20 मार्च 2025 को फैमिली कोर्ट ने दोनों की तलाक की अर्जी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही दोनों की शादी चार साल और करीब 3 महीने बाद टूट गई।
बता दें गुरुवार 20 मार्च को मुंबई स्थित बांद्रा की एक फैमिली कोर्ट ने तलाक पर अपना अंतिम फैसला सुना दिया है। इस सुनवाई में शामिल होने के लिए चहल और धनश्री दोनों ही अलग-अलग समय पर पहुंचे। चहल जहां पहले अपने वकीलों के साथ काली जैकेट और मास्क से चेहरा ढककर पहुंचे तो वहीं उनके कुछ देर बाद धनश्री भी सफेद टी-शर्ट पहने वहां आ पहुंचीं। धनश्री ने भी चेहरे को मास्क से कवर किया हुआ था। तलाक के बाद दोनों की प्रतिक्रिया लेने के लिए मीडिया का भी हुजूम उमड़ा था लेकिन दोनों में से किसी ने भी किसी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।
धनश्री के साथ 4 साल पहले की थी शादी
चहल और धनश्री की शादी चार साल पहले 24 दिसंबर 2020 को हुई थी। हालांकि शादी के कुछ साल ठीक रहा। लेकिन तीन-चार महीने पहले दोनों के रिश्तों में दरार आ गई। जिसकी खबरें आनी शुरू हुई थीं। जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद से ही से ही लगातार अफवाहें उड़ती रहीं। लेकिन पिछले महीने ही तलाक की कार्यवाही शुरू होने की पुष्टि हुई थी। दोनों ने ही बांद्रा की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अपील की थी। इसके साथ ही दोनों ने 6 महीने के कूलिंग-ऑफ पीरियड से भी छूट देने की मांग कोर्ट से की थी, जिसे कोर्ट की ओर से खारिज कर दिया था।
धनश्री को 4.75 करोड़ देंगे चहल
इसके बाद दोनों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में भी अपील की थी। कोर्ट ने एक दिन पहले बुधवार 19 मार्च को फैसला सुनाया और बांद्रा की फैमिली कोर्ट से 20 मार्च को इस मामले को निपटाने के आदेश दिये थे। हाई कोर्ट की ओर से दोनों को कूलिंग-ऑफ से भी छूट प्रदान की थी क्योंकि उन्होंने बताया था कि वे पिछले ढाई साल से एक-दूसरे से अलग ही रह रहे थे। बता दें तलाक के बदले बतौर एलिमनी के रुप में चहल की ओर से धनश्री को करीब पौने पांच करोड़ रुपये देने पर भी सहमति बनी। जिसका 50 फीसदी हिस्सा भारतीय क्रिकेटर चहल ने दे भी दिया है, बाकी हिस्सा अब धनश्री को मिलेगा।