उज्जैन। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी शादी के बाद एक बार फिर सुर्खियों में है। दोनों रविवार सुबह उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किये। इतना ही नहीं दोनों ने भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद भी लिया। बता दें दोनों हाल ही में विवाह बंधन में बंधे हैं।
- शादी के बाद पहली बार उज्जैन आए केएल राहुल और अथिया
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी हुए शामिल
- गर्भ गृह में की पूजा और अभिषेक
- श्रद्धालुओं के साथ लाईन में लगे दोनों
- 23 जनवरी को की थी दोनों ने खंडाला में शादी
क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने पिछली 23 जनवरी को अभिनेता सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में शादी की थी। दोनों की शादी खासी चर्चा में रही। अब शादी एक माह बाद वे महाकाल के दरबार में पहुंचे तो फिर सुर्खियों में आ गए। बता दें उज्जैन पहुंचकर दोनों तड़के होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में करीब दो घंटे तक बैठकर आरती का दर्शन लाभ लिया। आरती के बाद दोनों ने गर्भ गृह में पूजन अभिषेक किया।
केएल राहुल और अथिया शादी के बाद पहली बार उज्जैन आए थे। यहां दोनों बाकायदा दूसरे श्रद्धालुओं के साथ कतार में लगकर महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे। बताया जाता है कि दोनों सुबह करीब 4 बजे मंदिर पहुंच गए थे। यहां वे नंदी हाल से भस्म आरती में शामिल होने के साथ भस्म आरती के बाद लाईन में लगकर गर्भगृह तक पहुंचे। गर्भगृह में भी दोनों ने करीब दस मिनिट तक बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की। इस दौरान अथिया जहां सादगी पूर्ण तरीके से साडी में नजर आईं तो वही केएल राहुल धोती सोले में दर्शन करने पहुंचे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट शृंखला में राहुल होंगे शामिल
बता दें इंदौर में 1 मार्च से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला होने जा रहा है। जिसके लिए टीम इंडिया खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से इंदौर पहुंचे। वहीं केएल राहुल पत्नी अथिया शेट्टी के साथ यहां आए हैं। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट,तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, केएस भरत, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कोच राहुल द्रविड़ भी इंदौर पहुंच चुके हैं। रविवार से टीम प्रैक्टिस भी करेगी। अब तक भारतीय टीम 4 मैचों की इस श्रृंखला में 2-0 से आगे है। अब उसकी नजरें तीसरे टेस्ट मैच पर है। मौजूदा समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट में भारतीय टीम 64.06 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे टेस्ट में जीत मिलते ही भारतीय टीम नंबर 1 पर पहुंच जाएगी। इसके बाद तो चौथा टेस्ट सिर्फ ड्रॉ कराने की जरूरत है।