IPL 2025 का आगाज … क्रिकेट का सबसे बड़ा मनोरंजन महाकुंभ, हर शाम आज से क्रिकेट के नाम
आईपीएल 2025 के 18वें सत्र का आगाज आज शनिवार को होने जा रहा है। आज शनिवार 22 मार्च को इसका रंगारंग आगाज होने वाला है। आईपीएल 2025 का आगाज चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले से होने वाली है। यह मैच कोलकाता स्थित ईडेन गार्डेन मैदान पर खेला जाएगा।
आईपीएल का 18 सीजन
सितारे बिखेरेंगे जलवा
65 दिन में 10 टीमों के बीच 74 मैच
13 शहरों में होंगे 74 मैच
12 दिन दो-दो मैच होंगे
प्ले ऑफ मुकाबले 20 मई से होंगे शुरू
25 मई को फाइनल मुकाबला
हालांकि मैच से पहले उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। आईपीएल 2025 क्रिकेट का सबसे बड़ा मनोरंजन लेकर आ रहा है यह आईपीएल का 18 सीजन है। जिसमें पहला मुकाबला चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच आज शनिवार शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में होगा। करीब 65 दिन में 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे। 12 दिन दोनों मैच होंगे जबकि 25 मई को फाइनल मुकाबला भी कोलकाता के इस मैदान पर ही खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में खास बात यह है कि दुनिया की सबसे बड़ी T-20 लीग को 18 साल पूरे हो चुके हैं, यानी यह आयोजन पूरी तरह से बालिग हो गया है। साल 2008 में 8 टीमों के बीच 59 मैच खेले गए थे। इसके बाद साल दर साल टीमों का कारवां और मैच की संख्या बढ़ती गई। इतना ही नहीं आईपीएल टीमों की सैलरी कैप 20 करोड़ से बढ़कर करीब 120 करोड़ तक पहुंच चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्तर कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी 17 साल पहले 7 करोड़ 50 लख रुपए के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी हुआ करते थे, लेकिन इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं, जिनकी कीमत 27 करोड रुपए है।
पहली बार लागू होंगे कई नए नियम
मैच फीस की बात करें तो खिलाड़ी को प्रति मैच 7 लाख ₹50000 मिलेंगे। यह राशि नीलामी वाली राशि से अलग होगी। यह नियम देसी और विदेशी दोनों खिलाड़ियों पर लागू होंगे। स्लो ओवर रेट की बात करें तो यह बैन इस बार हटा दिया गया है। यानी स्लो ओवर रेट पर किसी भी कप्तान पर बैन नहीं लगाया जाएगा। हालांकि उसके खाते में डिमैरिट अंक जुड़ेंगे और मैच फीस का जुर्माना लगेगा। बता दें स्लो ओवर रेट के चलते पिछली बार हार्दिक पांड्या पर दो मैच का बैन लगा था। खिलाड़ियों के रिप्लेस की बात करें तो बीच सीजन में भी टीम अपने खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकेगी। हालांकि इसके लिए टीम को बीसीसीआई की ओर से बनाए गए रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल से ही खिलाड़ी को चुनना होगा।
इन शहरों में होंगे आईपीएल के मैच
आईपीएल मैच का आगाज कोलकाता से होगा। इसके बाद दिल्ली,मुंबई, चेन्नई,जयपुर, मुल्लामंपुर पंजाब, हैदराबाद, लखनऊ, बेंगलुरु टीमों के मुख्य होम ग्राउंड है। इसके अतिरिक्त पंजाब टीम धर्मशाला, राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी और दिल्ली कैपिटल्स विशाखापट्टनम में भी कुछ मैच खेलेगी। ….प्रकाश कुमार पांडेय