पाकिस्तान को झटके पर झटका, एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान

बीबीसीआई सचिव जय शाह फैसले पर अडिग

Asia Cup 2023 : फिलहाल पाकिस्तान के हालात ठीक नहीं है। महंगाई और आतंकवाद के दोहरे शूल से दो-चार पाकिस्तानी अब क्रिकेट की राजनीति के त्रिदोष से ग्रस्त हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उम्मीदें लगा रखी थीं कि भारतीय टीम एशिया कप के बहाने उनके यहां का दौरा करेगी तो आर्थिक हालात कुछ तो सुधरेंगे। अब उसकी भी उम्मीद जाती रही है।

रमीज राजा कई बार बोल चुके

बीसीसीआई के इस फैसले ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के रमीज रजा बीसीसीआई के फैसले को लेकर कई बार टिप्पणी कर चुके हैं और उन्होंने धमकी भी दी थी कि भारत अपना रवैया बदल ले।
  • बीसीसीआई के सचिव जय शाह एसीसी मीटिंग के लिए बहरीन गए हैं
  • दैनिक जागरण की एक खबर के मुताबिक जय शाह एशिया कप के फैसले को लेकर अभी भी अड़े हुए हैं
  • टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और एशिया कप 2023 के लिए एक न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा
  • हालांकि, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है

पीसीबी चेयरमैन ने इमरजेंसी मीटिंग को कहा

पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने इमरजेंसी मीटिंग की मांग की थी, जिसे एशिया क्रिकेट काउंसिल ने मान लिया था। इसी वजह से जय शाह बहरीन पहुंचे हैं। इसमें एशिया कप 2023 को लेकर फैसला होना था।

  • पीसीबी ने एशिया कप को लेकर लिए गए फैसले पर आपत्ति दर्ज की थी
  • रमीज रजा ने धमकी दी थी कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाक टीम भी भारत नहीं जाएगी
  • बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना था
  • भारत और पाक के बीच चल रही राजनीतिक तनातनी की वजह से बीसीसीआई ने टीम भेजने से इंकार कर दिया

 

वैसे, एसीसी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अधिक पैसे देने पर सहमति जता दी है, साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट को दिए जाने वाले सालाना बजट पर अहम सहमति बनी। बोर्ड के बजट में 6 प्रतिशत का इजाफा कर इसे 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। .
Exit mobile version