Breaking News Updates: Delhi punjab :covid cases चीन में कोविड प्रतिबंधों पर जिनिपिंग के खिलाफ जनता का प्रर्दशन

 

Demonstration Against Govt. in China

चीन में कोविड -19 की प्रतिबंधो को लेकर जनता औऱ सरकार आमने सामने है। कोविड के कड़े प्रतिबंधो को लेकर देशभर में प्रर्दशन हो रहे हैं। छात्र सरकार के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे है। पेइचिंग और नानजिंग यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सरकार के खिळाफ मूक प्रदर्शन किया । इसके अलावा देश भर मे प्रर्दशन के दौरान “शी चिनिफिंग इस्तीफो दो”  “और कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो “जैसे नारे लगे। चीन में रविवार को कोविड के चालीस हजार मामले सामने आए।

महाराष्ट्र में फुट ओवर ब्रिज गिरा , पंद्रह घायल

रेल्वे ओवर ब्रिज गिरा

 

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रेल्वे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ। महाराष्ट्र के चंद्रपुर के बल्लारशाह रेल्वे स्टेशन पर ये हादसा शाम तकरीबन पांच बड़े हुआ। हादसे में एक की मौत हो गई और पंद्रह लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त ब्रिज पर पेसेंजर की संख्या ज्यादा थी। पुणे की एक ट्रेन में सवार होने के लिए उस वक्त ब्रिज से बड़ी संख्या में पेसेंजर गुजर रहे थे, इसी दौरान ब्रिज का एक हिस्सा टूट कर गिर गया। रेल्वे ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख मुआवजा दिया है तो वहीं कम घायलों को पचास हजार का मुआवजा दिया गया।

 

पुरानी पेंशन लागू  करने को लेकर आप का वादा और नीति आयोग की चिंता

गुजरात विधानसभा चुनाव

पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर आप संयोजक अरविंद ने गुजरात के जनता से पुरानी पेंशन लागू करने का वादा किया है। केजरीवाल ने कहा है कि अगर गुजरात में उनकी सरकार बनती है तो वो 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन लागू करने के आदेश जारी कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि हमने पंजाब में भी पुरानी पेंशन लागू कर रखी है।

पुरानी पेंशन के मामले में नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने चिंता जाहिर की है। उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा है कि इससे भविष्य में टेक्पेर्यस पर बोझ पड़ेगा। पुरानी पेंशन को वापस लागू करने का वादा किया है।

 

पाकिस्तान में राजनैतिक उठापटक के बीच अब आर्मी में फूट के संकेत

पाकिस्तानी सेना

 

पाकिस्तानी आर्मी में फूट के संकेत मिले है। आर्मी के दो सीनियर जलरल्स ने पद छोड़ने का फैसला लिया हैय़ ये दोनो जनरल सीनियर है औऱ इन्हें कमांड का भी अनुभव है। दोनो जनरल्स फैज हमीद और अजहर अब्बास हैं। इमरान की पार्टी के सीनेटर आजम स्वाति गिरफ्तार आज़म पर सेना के खिळाफ के टिप्प्णी करने का आरोप है।

 

 

 

 

Exit mobile version