एक बार फिर कोरोना का कहर, आ गई चौथी लहर

दिल्ली: थोड़े समय की राहत के बाद एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है, देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते केस लोगों के बीच फिर से डर पैदा कर रहे है. रविवार के दिन 517  नए कोरोना केस सामने आए, जिसके बाद संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत तक हो गई है. कोरोना के बढ़ते हुए केस देखकर ऐसा लग रहा है की कोरोना की चौथी लहर ने दश्तक दे दी है. लेकिन अभी भी जानकारों का मनना है की इतनी जल्दी नई लहर के बारे में कोई भी बात कहना जल्दबाज़ी हो सकती है. घर पर होम आइसोलेट होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है लेकिन राहत की बात ये है की अस्पतालों में भरती होने वाले मरीजों की संख्या बहुत ही कम है. इसलिए सरकार का कहना यही है की अभी खबराने की कोई बात नहीं है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या शनिवार तक 772 थी. जो की रविवार को बढ़ने के बाद 964 हो गई.

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना केस को सरकार के आकड़ों से समझा जा सकता है. गुरुवार को 325 मामले सामने आये जिनमे से पॉजिटिविटी रेट 2.39% रहा जो की शुक्रवार को 366 कोरोना केस आये जिनमे से बढ़कर 3.95 % पॉजिटिविटी रेट रहा. शनिवार को पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.33% हो गया जिसमे मामले 461 हो गए. रविवार को नए मरीजों की संख्या 50 से ज्यादा हो गई लेकिन संक्रमण दर में कमी भी आई है.

बच्चों पर खतरा

कोरोना के बढ़ते प्रभाव का असर बच्चों पर भी दिख रहा है. दिल्ली और उसके आस पास की जगहों में स्कूल जा रहे बच्चों में भी कोरोना का संक्रमण देखने को मिल रहा है. दिल्ली में स्कूल में बच्चों के संक्रमित होने पर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में बच्चे संक्रमित पाए गए है लेकिन जानकर यही मान रहे है की अभी चिंता की कोई बात नहीं है.

आखिर क्यों बढ़ रहे है कोरोना केस

तीसरी लहर लेकर आया ओमीक्रॉन अभी थमा ही था की फिर से कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे है जिसकी वजह से लोग फिरसे डर डर के रह रहे है. राहत की बात ये है की कोरोना केस में होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है लेकिन वही अस्पतालों में अभी मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं है. तीसरी लहर जाने के बाद सारी पाबंदियां हट गई जिसके कारण  केस फिरसे बढ़ने लगे है ऐसा माना जा रहा है.

Exit mobile version