पति पत्नी और राजनीति
हिंदुस्तान में अकसर राजनीति में परिवार वाद को लेकर सवाल खड़ा होता है। लेकिन हकीकत तो ये है कि देश की राजनीति में परिवार के परिवार सक्रिय हैं.।उससे भी मजेदार बात ये है कि एक ही परिवार के अलग अलग सदस्य अलग अलग दलों से जुड़े है। कई ऐसे परिवार है जिनमें जीवनसाथी का साथ जीवन के साथ साथ राजनीति में भी भरपूर मिल रहा है।
किन किन पति पत्नियों की जोड़ी है सक्रिय
अखिलेश यादव-डिंपल यादव
अखिलेश यादव और डिंपल यादव की जोड़ी दिलवालों के साथ साथ प्रदेश की राजनैतिक गलियारों में भी छाई है। दोनों सासंद है।
लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी
लालू प्रसाद यादव के इस्तीफे के बाद राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बनी। राबड़ी देवी पहले राजनीति में सक्रिय नहीं थी, लेकिन जब मुख्यमंत्री बनी तो उनके कामकाज के चर्चे सियासी गलियारों में होने लगे। लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दोनों ही नेता बिहार जैसे राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
पप्पू यादव और रंजीत रंजन
पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन फिलहाल सांसद है। उनकी पत्नी सुपौल से सांसद हैं पप्पू यादव भी इसके पहले कई बार सांसद रहे चुके हैं।
अमरिदंर सिहं और परनीत कौर
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री केप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पटिलाया से सांसद हैं। उन्होंने 2009 से लेकर 2014 तक विदेश मंत्रालय के राज्य मंत्री के तौर पर काम कर रही थी।