UP में देश का 13 फीसदी वस्त्र उत्पादन….जानें योगी ने क्यों की बांग्लादेश की तारीफ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के विजन के अनुरूप भारत को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने के लिए महत्वाकांक्षी, प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एण्ड अपैरल स्कीम पीएम मित्र को आगे बढ़ाया गया है। पीएम मित्र पार्क प्रधानमंत्री के 5 एफ विजन ‘फार्म टू फाइबर-टू फैक्ट्री-टू फैशन-टू फॉरेन’ से प्रेरित है। इसके माध्यम से निवेशकों को टेक्सटाइल से सम्बन्धित इंटरनेशनल ब्राण्ड के सृजन का अवसर प्राप्त होगा। दुनिया की मार्केट की मैपिंग कर वहां तक पहुंचना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। प्रदेश में इस इंटीग्रेटेड पार्क के निर्माण के साथ-साथ इसके एक्सटेंशन के रूप में 10 नए पार्क प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर सन्त कबीर दास के नाम पर बनाए जाएंगे। प्रदेश में सन्त रविदास के नाम पर दो नए लेदर पार्क भी विकसित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने भारत सरकार की पीएम मित्र योजना के तहत जनपद लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना के लिए इन्वेस्टर्स मीट का शुभारम्भ करने पहुंचे थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2017 के अन्तर्गत 02 निवेशकों व उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के अन्तर्गत 02 निवेशकों को प्रोत्साहन राशि के प्रतीकात्मक चेक तथा उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के अन्तर्गत 02 निवेशकों को लेटर ऑफ कम्फर्ट प्रदान किया।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2017 के अन्तर्गत वस्त्र निर्माण इकाइयां स्थापित करने वाले 80 निवेशकों को कुल 210 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि, उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के अन्तर्गत 44 निवेशकों को 768 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट, उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के अन्तर्गत वस्त्र निर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए 02 निवेशकों को 08 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री जी के समक्ष पी0एम0 मित्र पार्क लखनऊ में 700 करोड़ रुपये के निवेश के लिए 02 एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर सम्पन्न हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात तथा खासतौर से सूरत को टेक्सटाइल के केन्द्र के रूप में स्थापित किया। इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने देश में 07 पीएम मित्र पार्क स्वीकृत किए हैं। इनमें से एक प्रदेश के लखनऊ में स्थापित किया जाएगा। यह देश के लिए स्वीकृत पी0एम0 मित्र पार्कों में से एकमात्र ऐसा पार्क है, जो राज्य की राजधानी में स्थापित हो रहा है। इस पी0एम0 मित्र पार्क के लिए 1000 एकड़ भूमि आरक्षित करते हुए डी0पी0आर0 की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है। Cm योगी ने
बांग्लादेश की तारीफ करते हुए कहा आबादी मात्र 16 करोड़ होने के बावजूद वह रेडीमेड गारमेंट्स के क्षेत्र में पूरी दुनिया में छा गया। लगभग 140 करोड़ आबादी वाले भारत को भी इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। देश की बड़ी आबादी ऐसी है।जिसे कार्य चाहिए, लेकिन कोई उन्हें रास्ता दिखाने वाला होना चाहिए। उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करते हुए उन्हें डिजाइनिंग, पैकेजिंग तथा मार्केटिंग के साथ जोड़ना आज की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पी0एम0 मित्र पार्क, लखनऊ में इकाइयां स्थापित करने के लिए राज्य ने विशेष रूप से 83 एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किए हैं। जिन निवेशकों ने प्रदेश में अपना निवेश किया है, उनमें से 80 इकाइयों को 210 करोड़ रुपये का इन्सेंटिव प्रदान किया गया है। अलग-अलग नीतियों के दायरे में वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में अब तक 1000 एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इनमें से 225 ग्राउण्ड ब्रेकिंग के लिए तैयार हैं। इन 225 एम0ओ0यू0 की ग्राउण्ड ब्रेकिंग हो जाने से 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा, जिससे राज्य में 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। टेक्सटाइल के लिए प्रदेश सरकार की वर्ष 2017 तथा वर्ष 2022 की पॉलिसीज में निवेशकों के लिए अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। हमारे पास पर्याप्त लैण्ड बैंक है। अच्छी कनेक्टिविटी के साथ-साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतरीन स्थिति भी है। अच्छी कानून व्यवस्था निवेशकों की पूंजी को पूरी सुरक्षा प्रदान करती है।
प्रकाश कुमार पांडेय