Coronavirus Mock Drill: कहीं आक्सीजन नहीं तो कहीं बिजली खत्म

corona mock drill

नई दिल्ली: भारत में कोविड के बढ़ते खतरे के बीच आज देशभर के कोविड स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वायरस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मॉक ड्रिल का जायजा लिया।  उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों से बात की और ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर की तैयारियों का भी जायजा लिया।

मंडाविया ने कहा कि पीएम मोदी ने हमें कोरोना से सावधान रहने को कहा है. सरकार कोरोना से निपटने के लिए उचित कदम उठा रही है। देश भर के कोविड अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है अगर देश में फिर से कोरोना का अटैक होता है तो उससे निपटने की लिए सारी व्यवस्ताऐं पहले से हों।

देशभर में हुई मॉकड्रिल

देशभर में अलग अलग शहरों में मॉक ड्रिल हुई है। इस दौरान कई जगहों पर कमियां मिली। अजमेर में ऑक्सीजन प्लांट ही बंद मिला।  राजस्थान के अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मॉक ड्रिल के दौरान एक ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला, जिसे जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया।

वहीं भोपाल के जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल के दौरान यह बात सामने आई है कि ऑक्सीजन प्लांट में डेढ़ महीने से बिजली गुल है।

 दिल्ली में 104 करोड़ के बजट को मंजूरी

दिल्ली में कोरोना के हालात से निपटले के लिए तैयारी की जा रही है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 104 करोड़ रुपये का बजट इसके लिए स्वीकृत किया गया है। इसमें दवाओं की खरीदी के साथ साथ कोविड से जुड़ी अन्य व्यवस्थाऐं की जाऐंगी।

दिल्ली में कोविड को लेकर रियल टाइम डेटा उपलब्ध होगा अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के निवासी मंगलवार से एक सरकारी पोर्टल पर बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की उपलब्धता पर रीयल-टाइम डेटा एक्सेस कर सकेंगे।

कर्नाटक में मास्क अनिवार्य

इस बीच, कर्नाटक ने सिनेमाघरों और शैक्षणिक संस्थानों में मास्क के उपयोग का निर्देश देकर एहतियाती कदम उठाए हैं। राज्य में बार और रेस्तरां में कोविड टीकाकरण की दो खुराकें अनिवार्य कर दी हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने बताया कि  कोविड से निपटने के लिए छह खास बिंदुओं पर काम कर रही है जिनमें जीनोमिक सिकवेंसिंग, ​​ऑक्सीजन क्षमता, टेस्टिंग और आपातकालीन व्यवस्तआओं पर केंद्रित है।

 

Exit mobile version