कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की समीक्षा बैठक खत्म, यूपी में भी अलर्ट

कल कर सकते हैं योगी आदित्यनाथ हाईलेवल मीटिंग

Covid In India: भारत जोड़ो यात्रा को खत्म करने की बात वाली चिट्ठी को लेकर घमासान मचा है। उधर चीन में भी कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना महामारी को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ उनकी बैठक की जानकारी दी है।

आज की रिव्यू मीटिंग में कई तरह के फैसले लिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है, “दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए अधिकारियों और एक्सपर्ट्स के साथ एक रिव्यू मीटिंग हुई। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी को निर्देश दिए हैं कि अलर्ट पर रहें और सर्विलांस को लगातार बढ़ाने का काम करें। हम किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार की इस बैठक में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स पर सर्विलांस बढ़ाने की बात की गई। विदेशों से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच और नए वेरिएंट की पहचान के लिए तमाम तरह की सुविधाएं देने की भी बात हुई। जो भारतीय विदेशों से लौट रहे हैं उनके लिए प्रोटोकॉल तैयार करने और कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर उनके सैंपल तुरंत जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाने की भी बात हुई।

यूपी में भी अलर्ट

उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सीएमओ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोविड प्रभावित देश की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाएगी और एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बढ़ाई जाएगी। बृजेश पाठक ने कहा कि पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग जांच कराई जाए। 22 दिसंबर यानी गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ एक उच्चस्तरीय बैठक इस संदर्भ में कर सकते हैं।

Exit mobile version