महाकुंभ के बाद वैष्णो देवी की यात्रा पर गए यात्रियों पर भी कोरोना का साया मंडराने लगा है. जानकारी के मुताबिक नवरात्रि के पहले दिन 14 हजार लोग कटरा पहुंचे थे जिनमें से 92 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.बता दें निगेटिव कोरोना रिपोर्ट और मौके पर ही बिना कोरोना जांच कराए किसी भी यात्री को वैष्णो देवी यात्रा में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है.
खबरें ये भी सामने आईं थीं कि हरिद्वार कुंभ के दूसरे शाही स्नान के बाद महाकुंभ (Mahakumbh 2021) में 102 तीर्थयात्री और 20 साधु कोरोना संक्रमित पाये गये. दूसरे शाही स्नान के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया जा रहा था.