गया। कोरोना को लेकर बिहार से गंभीर खबर आ रही है। यहां के गया जिले में चार विदेशी आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। बिहार में कोरोना ब्लास्ट हो सकता है। एक साथ इन चार विदेशियों के पॉजिटिव होने की बात सामने आई है। इसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। बताया गया है कि गया एयरपोर्ट पर हुई आरटीपीसीआर जांच के बाद यह बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि चारों विदेशी थाइलैंड और म्यानमार से हैं। ये सभी बोधगया आए थे। गया एयरपोर्ट पर 5 परसेंट विदेशियों की कोरोना को लेकर आरटीपीसीआर जांच होती है। इसी आरटीपीसीआर जांच में सभी चारों विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। फिलहाल, तो जिस होटल में उन्होंने बुकिंग कराई थी, उसी में उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।
गया में प्रशासन बरत रहा है एहतियात
चारों विदेशियों में किसी की हालत गंभीर नहीं हैं, लेकिन तमाम एहतियात बरतते हुए उनका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों बोधगया में प्रवास कर रहे हैं। उनका कार्यक्रम 29, 30 और 31 दिसंबर को आयोजित है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु भाग लेंगे।
उनके कार्यक्रम की वजह से कोरोना को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया है। अब 4 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद हाई अलर्ट करते हुए कोरोना जांच विशेष तौर पर शुरू हो गयी है।
बोधगया में काफी भीड़ होगी
बता दें कि दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर बोधगया में मौजूद हैं। उनके कार्यक्रम में करीब एक लाख विदेशी बौद्ध श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में विदेशी पर्यटक अभी से ही लगातार बोधगया पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग ने गया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और तिब्बत मंदिर के समीप रैपिड एंटीजन टेस्ट का जांच शिविर व केंद्र बनाया गया है।