वंदे भारत ट्रेन  के नए कलर पर क्यों मच रहा है बवाल, जानें वजह

भारतीय रेलवे समय के साथ एडवांस होता जा रहा है. रेलवे द्वारा एक के बाद एक नई वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च कर रहा है. साथ ही लोगों के सुझावों पर रेलवे इसमें  लगातार बदलाव भी कर रहा  है.  इन्हीं बदलावों पर काम करते हुए रेलवे ने अब वंदे भारत ट्रेनों का रंग बदलने का फैसला लिया है. अब वंदे भारत ट्रेन ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक रंग के कॉम्बिनेशन में दिखाई देंगी. हालांकि इस नए रंग के आने के साथ ही इस पर बवाल भी शुरू हो गया है. कई लोगों का कहना है कि बीजेपी रेलवे का भी भगवाकरण कर रही है, जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि नई वंदे ट्रेनों को भारतीय तिरंगे के रंगों से दर्शाया गया है.

 

नए रंगों में दिखेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत ट्रेन अब सफेद के अलावा दूसरे रंगों में भी देखने को  मिलेगी.  नए रंग  वाली ट्रेनों के फोटोज और वीडियोज भी सामने आ गए है. इन फोटोज और वीडियोज को  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट किया है. वे शनिवार को चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री में बन रही नए वंदे भारत ट्रेनों का जायजा लेने पहुंचे थे. ट्रेनों का कलर बदलने पर रेल मंत्री का कहना था कि इसके जरिए तिरंगे को दर्शाया गया है. बता दें कि अश्विनी वैष्णव द्वारा  शेयर की गई फोटोज में  नई वंदे भारत ट्रेन ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक रंग के कॉम्बिनेशन में दिखाई दे रही है, जबकि  पुरानी वंदे भारत ट्रेन ब्लू और व्हाइट कलर में देखने को मिलती थी.

 

कलर पर शुरू हुआ विवाद
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा नई वंदे ट्रेनों के फोटोज शेयर होने के बाद से ही ट्रेन के कलर पर विवाद शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर  कई लोग बीजेपी पर ट्रेन के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाने लगे. कई लोगों ने रेल मंत्री से सवाल भी पूछा कि अगर ट्रेन के कलर के जरिए तिरंगे को दर्शाया गया है तो  हरा रंग ट्रेन पर क्यों नहीं दिख रहा है?

 

वंदे भारत ट्रेनों का घटेगा किराया
रेलवे जल्द ही वंदे भारत ट्रेन सहित एसी ट्रेनों का किराया घटाने की योजना लेकर आ रहा है. इसके तहत वंदे भारत सहित एसी चेयर और सिंटिग सुविधाओं वाली ट्रेनों के किराए में 25 फीसदी की कटौती की जाने वाली है. रेलवे ने इस योजना को तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया है.

Exit mobile version