योगी के मंत्री का वैश्य समाज को लेकर विवादित बयान, जानें गुस्से में क्या बोल गए

दिनेश खटीक।

कहते हैं राजनीति में हमेशा बोलने से पहले तोलना जरुरी होता है। वरना बात बिगड़ते देर नहीं लगती। कुछ इसी तरह की परेशानी में उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश खटिक फंस गए हैं। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मंत्री दिनेश खटीक ने इस बार वैश्य समाज को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है , जिससे उनका विरोध बढ़ गया है।

क्या बोल गए मंत्री दिनेश खटीक?

दरअसल, मेरठ के परीक्षितगढ़ में दीपक त्यागी की हत्या के खुलासे को लेकर परिजन और ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे थे। धरने में त्यागी समाज के लोग भी मौजूद थे। मंत्री जी कुछ कह रहे थे इसी दौरान कोई बीच में बोला कि मंत्री जी आप ही पीड़ित परिवार की एक करोड़ रुपए की मदद कर दीजिए। इससे राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने गुस्से में कहा, अकड़ से बात न कर पहलवान, मैं विधायक बन गया हूं, लेकिन गांव का ही हूं, शहर का नहीं हूं, ना ‘बनिए की औलाद’ हूं.”। इसके बाद से ही वैश्य समाज में उनके बयान को लेकर नाराजगी दिखाई दे रही है। हालांकि, बाद में मंत्री दिनेश खटीक ने सफाई दी और कहा उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

वैश्य समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वैश्य समाज सेवा समिति ने मंत्री दिनेश खटीक की टिप्पणी पर खासी नाराजगी जताई है। समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर संपूर्ण समाज धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेगा।

भाजपा का बंधुआ मजदूर नहीं वैश्य समाज

मेरठ में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री गिरीश बंसल की अध्यक्षता में वैश्य समाज की बैठक हुई। इसमें हस्तिनापुर विधायक और प्रदेश राज्यमंत्री दिनेश खटीक की कथित टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई गई। कहा गया कि वैश्य समाज के प्रति की गई टिप्पणी असहनीय है। वैश्य समाज भाजपा का बंधुआ मजदूर नहीं है। वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील करता है कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि राज्यमंत्री ने जो टिपपणी की है इसके लिए वे समाज से माफी मांगे। वैश्य संगठन के महामंत्री श्रीकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनय गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष अतुल जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकुर जैन, डॉ राकेश बंसल, मोहित रस्तोगी मौजूद रहे।

राजनीति से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें….

Exit mobile version