योगी आदित्यानाथ भगवा पहनना छोड़ दें उत्तरप्रदेश में उद्योग आ जाएगा । ये कहना है महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुसैन दलवाई का। दलवाई ने योगी आदित्यनाथ को ये सलाह उनके मुंबई के रोड शो पर दी।
क्या कहा हुसैन दलवाई ने
हुसैन दलवाई ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। दलवाई ने कहा कि उद्योग भगवा कपड़े पहनने औऱ धर्म से नहीं आता है ब्लकि उसके लिए मार्डन होना पड़ता है। हुसैन दलवाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और इन दिनों वो कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता भी हैं।
योगी आदित्यनाथ है मुंबई में
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ दो दिन के मुंबई दौरे पर है। यहां उन्होंने रोड शो किया और फिर उत्तरप्रदेश में Investors Meet के लिए उद्योगपतियों को न्यौता दिया। उसके बाद योगी आदित्यानाथ ने फिल्म इंड्रस्टी के लोगों के साथ मीटिंग की।होटल ताज में सीएम बालीवुड के निर्माता निर्देशकों के साथ मीटिंग करेंगे। इसके साथ साथ योगी आदित्यनाथ बैंकरों, उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे।
देश के बड़े शहरों में रोड शो कर रहे है योगी आदित्यनाथ
यूपी के मंत्रियों ने किया विदेश में रोड शो
योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों ने विदेशों में रोड शो किया । ये रोड शो ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 के लिए किए गए। सरकार ने 10 लाख करोड़ निवेश लाने का लक्ष्य रखा है। इसी सिलसिले में अब देश के 7 बड़े शहरों में रोड़ सो हो रहे हैं। ये रोड़ शो मुंबई के बाद दिल्ली , बैंगलोर. चेन्ऩई कोलकता, अहमदाबाद और हैदराबाद में भी किया जाएगा। मुंबई में इस रोड शो के लिए खुद योगी आदित्यानाथ पंहुचे। यूपी में 10-12 फरवरी के बीच ग्लोबल एनवेस्टर्स समिट होनी है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ औऱ उनके मंत्री लगातार उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं।
घरेलू निवेशकों को उत्तरप्रदेश लाने के लिए हो रहे हैं रोड शो
विदेश में 9 दिसंबर से 14 दिंसबर तक रोड़ शो किए गए। ये रोड शो उत्तरप्रदेश सरकार के अलग अलग मंत्रियों के किए । इस दौरान उत्तरप्रदेश के 21 आई ए एस अफसर भी विदेश में तैनात रहे। अब घरेलू निवेशकों को उत्तरप्रदेश बुलाने के लिए ये शो किए जा रहे हैं. इसी रोड शो के दौरान कांग्रेस ने तंज कसते हुए योगी आदित्यनाथ के भगवा पहनावे पर तंज कस दिया।