बहुसंख्यक संप्रदाय के बच्चों को जबरन गवाता था इकबाल का गीत, प्रिंसिपल पहले सस्पेंड, फिर बहाल

पीलीभीत के इस टीचर को मिली चेतावनी

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ। पिछले सप्ताह पीलीभीत के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया था। उसके ऊपर आरोप था कि वह बहुसंख्यक संप्रदाय के बच्चों को भी विवादित शायर इकबाल की नज्म पढ़वाते थे। बता दें कि, इकबाल वही शायर थे जिन्होंने जिन्ना के साथ मिलकर भारत के बंटवारे की पैरवी की थी और उनके कई शेर विवादित हैं। अब फुरकान अली का सस्पेंशन वापस ले लिया गया है।

प्रधानाध्यापाक फुरकान अंसारी का निलंबन तो वापस ले लिया गया है। हाँ, उसका स्थानांतरण दूसरे स्कूल में कर दिया गया है। साथ ही, वह अब हेडमास्टर की जगह आम टीचर की भूमिका का ही निर्वाह करेंगे। फुरकान के दिव्यांग होने के कारण यह किया गया है।

उनको विहिप की शिकायत पर हटाया गया था। शिकायत के अनुसार फुरकान बहुसंख्यक समुदाय के बच्चों को- लब पै आती है दुआ बन के- नज्म गवाते थे, जो आम तौर पर मदरसों में गायी जाती है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि फुरकान को अंतिम और सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया है। वह अगर अब ऐसी कोई बात करेंगे, तो उनकी नौकरी भी जा सकती है।

Exit mobile version