कांग्रेस ने विपक्षी एकजुटता को दिया बड़ा झटका !

विपक्ष की एकजुटता को लेकर क्या है कांग्रेस की पॉलिटिक्स

विपक्ष की एकता के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कई दिग्गज नेताओं से वन टू वन चर्चा करके 12 जून को एक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है। पटना में होने जा रही बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी,एनसीपी के शरद पवार जैसे कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की खबरे आने से लगने लगा था कि विपक्ष एकजुट होने जा रहा है। इन्ही खबरों के बीच अब ये खबर आ रही है कि इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकाअर्जन शामिल नहीं होंगे।

नीतीश के प्रयासों को कांग्रेस का झटका

सीएम नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को बैठक में बुलाने के लिए न्यौता भेज रहे हैं। नीतीश का यह न्यौेता संभवत: कांग्रेस को स्वीकार नहीं है। हाल ही में बिहार प्रदेश कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई थी जिसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चा होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कर दिया कि 12 जून की बैठक में राहुल गांधी और खड़गे में से कोई भी एकजुटता बैठक में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर है और 12 जून तक उनकी वापसी की कोई उम्मीद नहीं है। इस मामले में नीतीश कुमार से पहले ही राहुल गांधी की बातचीत हो चुकी थी। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से किसी बड़े राज्य के मुख्यमंत्री और सीनियर लीडर ही 12 जून की बैठक में शामिल होंगे।

ममता बनर्जी ने दिया था सुझाव

टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएम नीतीश को एक बैठक बुलाने का सुझाव दिया था। जिन्होंने बीते महीने कोलकाता में कुमार से मुलाकात के दौरान जयप्रकाश नारायण की स्मृति का आह्वान किया था। विपक्षी एकता की मुहिम को लेकर नीतीश ने न केवल उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे कांग्रेस के सहयोगियों के साथ मुलाकात की बल्कि तेलंगाना के सीएम केसीआर जैसे विरोधियों के साथ भी मुलाकात की है।

पटनायक से हुई थी मुलाकात

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। जिसको लेकर कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार ओडिशा में बिहार का सरकारी गेस्ट हाउस बनाना चहते हैं इसके लिए उन्हे पटनायक से मुलाकात की है। इसको लेकर भाजपा, नीतीश कुमार का मजाक उड़ा रही है क्योंकि बीजू जनता दल के सुप्रीमो ने किसी भी गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

 

Exit mobile version