दिल्ली में एमपी कांग्रेस की बैठक, क्यों बोले राहुल गांधी- भईया 150 सीटें आने वाली हैं,जवाब में क्या बोले शिवराज ?

MP Congress meeting

साल के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में कांग्रेस ने चुनावी रणनीति बनाना शुरु कर दिया है। भोपाल से दिल्ली तक मंथन का दौर जारी है। इस बीच चुनाव को लेकर दिल्ली में अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें राहुल गांधी ने एमपी में कर्नाटक का प्रदर्शन दोहराने की बात कही और विधानसभा की 150 सीट जीतने का दावा किया। जिस पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने तंज कसा और कहा दिल बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है। तो कमलनाथ ने कहा मध्यप्रदेश का भविष्य को सुरक्षित रखना है।

दरअसल दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी ही नहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महा सचिव केसी वेणुगोपाल के साथ मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी मौजूद रहे। इसके बाद मीडिया से चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमने हर बिन्दु पर चर्चा की है। हमारा आंतरिक आंकलन है। कांग्रेस को कर्नाटक में विधानसभा की 136 सीटें मिलीं थीं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस 150 सीटों पर जीत हासिल करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि जो कर्नाटक में किया उसे मध्यप्रदेश में रिपीट करेंगे। हालांकि राज्य में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर राहुल गांधी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं मीडिया ने राहुल गांधी से पूछा कि एमपी में कांग्रेस का सीएम फेस कमलनाथ होंगे तो इसके जवाब में उन्होंने अपनी बात दोहराई और कहा कि मध्यप्रदेश भईया 150 सीटें आने वाली हैं।

राहुल गांधी के पास इनपुट है-कमलनाथ

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बैठक से बाहर निकलकर कहा कि अभी बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष और दूसरे नेताओं के साथ बैठक में चर्चा की गई। कमलनाथ ने कहा चुनाव में कैसी रणनीति बनाई जाए। मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए। इस पर मंथन किया गया। साथ ही राहुल गांधी के 150 सीटें जीतने के बयान पर कहा हम सभी उनकी बात से सहमत हैं। दरअसल इस भरोसे का आधार है कि राहुल गांधी के पास इनपुट है।

राहुल पका रहे ख्याली पुलाव-शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के कांग्रेस को विधानसभा की 150 से ज्यादा सीट मिलने के बयान पर तंज कसा है। सीएम शिवराज ने कहा कि मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने दावा किया कि बीजेपी मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। अब उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें।

नवंबर-दिसंबर में होना हैं विधानसभा चुनाव

बता दें कि इस साल नवंबर-दिसंबर में मध्य प्रदेश की 230, छत्तीसगढ़ की 90 और राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होना हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें राहुल गांधी ने एमपी की 150 सीट जीतने का दावा किया। ऐसे में देखना होगा कि उनका दावा कर्नाटक की तरह सही साबित होता है या गुजरात की तरह एमपी में भी कांग्रेस के लिए सत्ता दिवास्वप्न बनकर ही जाएगी।

प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version