कांग्रेस नेत्री का भारतीय कप्तान Rohit Sharma को लेकर शर्मनाक बयान
रोहित शर्मा की फिटनेस पर कांग्रेस नेत्री का तंज, BCCI ने दिया करारा जवाब।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के बयान से बवाल मच गया है। उन्होंने रोहित को “मोटा” और “सबसे खराब कप्तान” कहकर उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए। इस बयान के बाद क्रिकेट जगत से लेकर सोशल मीडिया तक बहस छिड़ गई।
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे आधारहीन और अपमानजनक कमेंट नहीं किए जाने चाहिए।” मामला बढ़ता देख कांग्रेस पार्टी ने शमा मोहम्मद का ट्वीट डिलीट करवा दिया, लेकिन उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि “लोकतंत्र में उन्हें अपनी राय रखने का पूरा हक है।”
यह विवाद तब उठा है जब भारतीय टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा पर इस तरह के व्यक्तिगत हमले को लेकर क्रिकेट प्रेमी खासे नाराज हैं।
शमा मोहम्मद के बयान पर क्या बोले पवन खेड़ा
कांग्रेस नेता ने पोस्ट में आगे लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है.” इस विवाद पर कांग्रेस अलग-थलग पड़ती दिख रही है. कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रोहित शर्मा का समर्थन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- “मैं क्रिकेट की बड़ी फैन नहीं हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि रोहित शर्मा, चाहे वजन कम हो या ज्यादा, उन्होंने भारतीय टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.