भारत ने पहलगाम हमले का बदला पाकिस्तान से ले लिया है। उसके 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने हमला किया है। भारतीय सेना के इस हमले से पाकिस्तान की हेकड़ी धरी की धरी रह गई है। भारत की ओर से हमले की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई है। भारतीय सेना की महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी विस्तार से जानकरी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना की महिला अफसर व्योमिका और भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद रहे।
- 25 मिनट में किये 9 कैंप तबाह…
- कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने दी जानकारी
- ऑपरेशन सिंदूर की दी एक-एक डिटेल
- दो महिला अधिकारियों से सेना ने कराई प्रेस कांफ्रेंन्स
- प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुनिया को दिया नारी शक्ति का मैसेज
- भारतीय सेना ने दिया हिंदू-मुस्लिम एकता का भी संकेत
- सेना की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शामिल रहीं कर्नल सोफिया क़ुरैशी
- गुजरात की रहने वाली हैं सोफिया कुरैशी
- सोफिया के दादा भी सेना में थे
- सोफिया एक आर्मी ट्रेनिंग contingent को लीड करने वाली पहली महिला अधिकारी
जानें आखिर कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी…
भारत की ओर से दो महिला ऑफिसर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करा दुनिया को नारी शक्ति का मैसेज दिया है। इसके साथ ही प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय सेना ने हिंदू-मुस्लिम एकता का भी संकेत दिया है। इन सबके बीच कर्नल सोफिया कुरैशी भी सुर्खियों में आ गईं हैं। आइये अब जानते हैं आखिर कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी? बता दें कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदस्थ हैं।
मौजूदा समय में वे सिग्नल कोर में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला अफसर हैं। जो सेना के ट्रेनिंग एक्सरसाइज ‘एक्सरसाइज फोर्स 18’ प्रोग्राम का नेतृत्व कर रहीं हैं। इससे पहले भी उन्हें कई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। कर्नल सोफिया कुरैशी को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भारत की ओर से भेजी गई टीम की कमान सौंपी गई थी। वे उन चुनिंदा प्रशिक्षकों में शामिल थीं, जिन्हें इस अहम दायित्व के लिए चुना गया था।
17 साल की उम्र में बन गईं थी भारतीय सेना का हिस्सा
सेना के परिवार से संबंध रखती हैं सोफिया कुरैशी
सोफिया कुरैशी मूलरुप से गुजरात की रहने वाली हैं। उनका जन्म साल 1981 में गुजरात के वड़ोदरा में हुआ था। बायोकेमिस्ट्री से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट किया है। मौजूदा वक्त में सोफिया भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत साल 1999 में सेना में शामिल हुईं थी। उस दौरान सोफिया की उम्र महज 17 साल थी। सोफिया कुरैशी सेना के सिंग्नल कॉप्स में ऑफिस पदस्थ्हैं। उनका परिवार भी सेना से जुड़ा रहा है वे आर्मी बैक ग्राउंड से ताल्लुख रखतीं हैं। सोफिया कुरैशी के दादा भी सेना में थे। जबकि सोफिया के पति इस समय इन्फेंट्री में आर्मी ऑफिसर हैं। उनका एक बेटा समीर कुरैशी भी है।