सीएम योगी ने राम मंदिर के लिए सत्ता गंवाने की कही बात…जानें राम की नगरी में क्या बोले योगी…!
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और कहा कि हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं। राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ी तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सीएम ने कहा यूपी में अब उपद्रव नहीं उत्सव मनाए जा रहे हैं। जिसने राम पर लिखा वो महान हुआ।
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
सत्ता भी गंवानी पड़ी तो समस्या नहीं
यूपी में उपद्रव नहीं उत्सव मनाए जा रहे
‘युवा अब जॉब लेने वाला नहीं,देने वाला है’
अयोध्या में राममंदिर-हनुमानगढ़ी के दर्शन किए
‘UP आत्मनिर्भर होगा,भारत आत्मनिर्भर होगा’
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव को बड़ा फेस्टिवल बताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राज सदन में आयोजित कल्चरल कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया और कहा हमारी तीन पीढ़ियों ने श्रीराम जन्मभूमि के लिए संघर्ष किया। सीएम ने कहा हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं, अगर राम मंदिर के लिए सत्ता को भी गंवाना पड़े तो कोई समस्या नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद अब चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। बता दें इस दौरान भाजपा नेताओं और गोसाईगंज से सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने सीएम योगी का स्वागत किया। इसके बाद सीएम योगी सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए। करीब 20 मिनट तक निर्माण कार्यों का जायजा लिया। योगी यहां से कला और साहित्य महोत्सव में पहुंचे। यहां 1148 युवाओं को 47 करोड़ रुपए का चेक बांटा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा अगर दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो अवसर की कमी नहीं है। प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि भारत का युवा अब जॉब लेने वाला नहीं बल्कि देने वाला भी बन रहा है। उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर होगा तो भारत भी आत्मनिर्भर बनेगा।