UP में राजकीय सम्मान और गरिमा के साथ मनाई जा रही अंबेडकर जयंती…CM योगी ने यहां अर्पित किये बाबा साहब को श्रद्धासुमन

CM Yogi paid tribute to Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को धूमधाम से मनाने का फैसला किया है। राज्य की योगी सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक आज सोमवार 14 अप्रैल को अंबेडकर की जयंती राज्य में पूरे राजकीय सम्मान और गरिमा के साथ मना रही है। इतना ही नहीं यूपी में योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने आज 14 अप्रैल को डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया है।

प्रदेश भर में भव्य समारोह, विचार गोष्ठियां और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन आयोजनों को भव्य बनाने के लिए दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गये हैं। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों, कर्मचारियों और आमज की सहभागिता सुनिश्चित होगी।

श्रद्धांजलि और विचार गोष्ठियां

इसी कड़ी में आज 14 अप्रैल को सभी जिलों में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये जा रहे हैं। उनके जीवन, विचारों और भारतीय संविधान के निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान को रेखांकित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन आयोजनों में बुद्धिजीवियों के साथ विद्यार्थियों और आमजन की भागीदारी भी नजर आ रही है। राज्य के मुख्य सचिव की ओर से सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वे स्वयं भी इन आयोजनों में शामिल हों और यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हों।

यह पहल बाबासाहेब डॉ.अंबेडकर के प्रति सम्मान और उनके योगदान का स्मरण करने का एक प्रयास है। बता दें कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज सोमवार 14 अप्रैल को पहले से ही सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। राज्य की योगी सरकार की कोशिश है कि बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर आज होने वाले आयोजन उनके समता, न्याय और समरसता के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का भी माध्यम बनें।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version