UP में आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात का कहर…राहत राशि को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने दिये ये निर्देश….कहा बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही

CM Yogi Adityanath gave these instructions regarding relief amount

उत्तरप्रदेश के कई क्षेत्रों में इन दिनों आंधी और बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इससे हुए नुकसान को देखते हुए राज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को ग्राउंड पर उतरकर सर्वे और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा है कि घायलों का समुचित इलाज करवाया जाए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि, वज्रपात को देखते हुए सम्बन्धित जनपदों के सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य का संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा अधिकारी ऐसे क्षेत्र का भ्रमण करें सर्वे करें और राहत कार्य पर नजर बनाए रखें। आपदा से होने वाली जनहानि और पशुहानि की स्थिति में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि का वितरण की जाए। घायलों का समुचित उपचार कराएं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिये ये निर्देश

सीएम ने कहा है कि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को तत्काल राहत राशि दी जाना सुनिश्चित करें। घायलों का समुचित और समय पर उपचार कराया जाए। उन्होंने कहा वर्तमान में गेहूं की सरकारी खरीद के चलते कृषि मंडियों सहित सभी खरीद केन्द्रों पर गेहूं का सुरक्षित भण्डारण हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। सीएम ने सर्वे कराकर फसल नुकसान का आंकलन करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। जिससे इस संबंध में तत्काल कार्यवाही की जा सके। वहीं जल जमाव की स्थिति होने पर सीएम ने प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश जारी किये हैं। सीएम ने क्षेत्र के सभी अधिकारियों से जल्द सर्वे कर रिपोर्ट शासन को सौंपने के लिए कहा, ताकि आपदा ग्रस्त किसानों को समय पर सहायता दी जा सके।

Exit mobile version