सीएम शिवराज आज करेंगे सिंगरौली के बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ,विकास कार्यों की देंगे सौगात

Ravidas Samarsata Yatra

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की व्यस्तता और दौरे बढ़ गए हैं। सीएम शिवराज बुधवार 26 जुलाई की सुबह सिंगरौली के बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ करेंगे। बता दें सीएम 25 जुलाई की शाम को ही इसका उद्घाटन करने वाले थे लेकिन अब यह कार्यक्रम आज 26 जुलाई को होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान 26 जुलाई को सिंगरौली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे बैढ़न में संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ करेंगे और सराय में विकास पर्व के तहत रेहंद सिंचाई परियोजना एवं अन्य कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन करेंगे।

सीएम सुबह 10 बजे बैढ़न के रामलीला मैदान से संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वे यात्रा में शामिल होने वाले सभी संतों का सम्मान भी करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री चौहान को संतों की ओर से संत श्री रविदास जी की जन्मस्थली की मिट्टी और गंगाजल भेंट भेंट किया जायेगा।

मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 12 बजे सराय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना सम्मेलन में भाग लेंगे और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित करेंगे। सीएम विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

693 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की देंगे सौगात

सीएम शिवराज दोपहर 12 बजे सरई में शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल परिसर में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के सम्मेलन में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। यहां सीएम करीब 693 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 672 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की रिहंद माईक्रो सिचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे तो 9 करोड़ 90 लाख रुपये के शासकीय कॉलेजे देवसर के सभागार और उत्कृष्ट विद्यालय देवसर के खेल मैदान की बाउण्ड्री वॉल का लोकार्पण किया जायेगा। सीएम 5 करोड़ 93 लाख रुपये लागत के शासकीय पॉलीटेक्निक कालेज के अतिरिक्त कक्ष के साथ प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण भी करेंगे। तो वहीं मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास परियोजना की ओर से 5 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत के अमहरा मलगिया डांड से करामी सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम भी शामिल है।

चार स्थानों से शुरू हुई समरसता यात्रा

बता दें संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की समरसता यात्रा मंगलवार 25 जुलाई को चार स्थानों से शुरू हुई है। श्योपुर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और धार जिले के मांडू में पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके अलावा बालाघाट में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह तो नीमच में एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाई। यात्रा मार्ग जिन गांवों से गुजरेगा वहां संत रविदास जी की चरण पादुका की पूजा की जाएगी। इस दौरान जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को संत रविदास जी के विचारों और उनके संदेशों से अवगत कराया जाएगा।

 

Exit mobile version