सीएम साय का ऐलान पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद देगी सरकार
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के बाद उनके परिवार को आर्थिक सहायता और पत्रकार भवन बनाने का वादा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया है। उन्होंने परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही, पत्रकार मुकेश चंद्रकार के नाम पर एक पत्रकार भवन का निर्माण भी किया जाएगा
पत्रकार मुकेश चंद्रकार के परिवार को छत्तीसगढ़ सरकार 10 लाख की साहयता राशी देगी बता दें की पत्रकार मुकेश चंद्राकार का शव बीते दिनो सेप्टिक टैंक से मिला था जिसके बाद बुलडोजर चला कर से सेप्टि टैंक को तोड़ कर उनका शव निकाला गया था इस मामले की जांच के लिए एसआईटी की गठन किया गया था टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर, उसके भाई और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को न्याय दिलाने की मांग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की थी उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री को बस्तर दौरे के दौरान परिवार से मिलकर उन्हें न्याय का आश्वासन और आर्थिक सहायता देना चाहिए
पत्रकार मुकेश चंद्रकार के परिजनों को हमारी सरकार द्वारा 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी, साथ ही उनके नाम पर पत्रकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। pic.twitter.com/XRuQf9uZfa
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 14, 2025
बता दें की मुकेश चंद्राकर ने अप्रैल 2021 में बीजापूर में माओवादियों की कैद से कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह को उनकी कैद से रिहा करना में अहम भूमिका निभाई थी