बिहार के ‘वैभव’ को सीएम नीतीश ने दी बधाई…इतने लाख का देंगे इनाम
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वैभव को शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि आईपीएल के इतिहास में वैभव सबसे कम उम्र 14 साल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। वे बिहार के वैभव को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।
सीएम ने नीतीश ने किया ट्वीट
वैभव सूर्यवंशी के लिए किया सीएम ने ट्वीट
10 लाख रूपए का दिया जाएगा इनाम
वैभव सूर्यवंशी और उनके पिता से की 2024 में मुलाकात
आईपीएल 2025 के इतिहास में सबसे कम उम्र 14 साल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी से राज्य के सीएम नीतीश कुमार भी प्रभावित नजर आए। सीएम ने वैभव को बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते पर भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। सीएम ने कहा सभी को वैभव पर गर्व है।
सीएम नीतीश ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर की गई एक पोस्ट में कहा कि वैभव सूर्यवंशी और उनके पिता से साल 2024 में उनकी मुलाकात हुई थी। सीएम ने उस मुलाकात के समय की तस्वीरें भी साझा की है और कहा उस समय उन्होंने वैभव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी।
सीएम नीतीश कुमार ने बताया आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने फोन पर बातचीत कर वैभव को बधाई भी दी। साथ ही बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रूपये की सम्मान राशि दिए जाने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा उनकी शुभकामना है कि वैभव सूर्यवंशी भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले और नए कीर्तिमान रचें साथ ही देश का नाम रौशन करें। बता दें राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार 28 अप्रैल 2025 को अपनी आयु से अधिक बड़ा कारनामा कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाकर रख दी। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बता दें 2010 में यूसुफ पठान ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 35 गेंद पर शतक जड़ा था। वे इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। उनका यह रिकॉर्ड अब 15 साल बाद 2025 में टूट गया है। यानी जब युवराज ने यह रिकॉर्ड बनाया था तब तो वैभव का जब जन्म भी नहीं हुआ था। बिहार के उभरते युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी उम्र से भी ज्यादा का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। ओवरऑल आईपीएल में वैसे तो सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंद पर 100 रन पूरे किये थे।