Ashok Gehlot Targeted BJP:गणतंत्र दिवस पर CM गहलोत का सियासी हमला—विपक्ष ने चार साल दिखाया निकम्मापन, कहा हम मिशन 156 पर कर रहे काम

CM Gehlot political attack on Republic Day Opposition showed inefficiency for four years

Ashok Gehlot Targeted BJP: पूरा देश आज 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजस्थान में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजधानी जयपुर के SMS स्टेडियम में आयोजित किया गया। यहां आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र रहे। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह साढ़े 7 बजे मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण किया है। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी चौपड़ पर तिरंगा फहराया। प्रदेशभर में गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर विशेष आयोजन हो रहे हैं।

जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा 4 साल में विपक्ष पूरी तरह फेल हो चुका है। उन्हें दिल्ली से बार बार डांट पड़ती है कि तुम कर क्या रहे हो। 4 साल तुम लोगों ने निकम्मा पन क्यों दिखाया। इसका जवाब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व लगातार राजस्थान के नेताओं से पूछ रहा है। इसलिए बार-बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान आ रहे हैं। यह इनसे जब केंद्रीय नेतृत्व के नेता सवाल करते हैं तब इनके पास कोई जवाब नहीं रहता है।

कांग्रेस ने शुरु किया मिशन 156 पर काम

राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा हमारा रास्ता पूरी तरह साफ है। 1998 में जो हमने सरकार बनाई थी। तब हमें 156 सीटें मिली थी। इसलिए इस बार हमने मिशन 156 पर काम शुरू कर दिया है। क्योंकि पिछले 4 साल में कांग्रेस सरकार ने शानदार बजट पेश किए हैं। इस बार का बजट भी शानदार आएगा। हम चाहते हैं कि राजस्थान को देश में नंबर वन स्टेट बनाएं। हमारी योजनाओं को देश के दूसरे राज्यों में लागू किया जा रहा हैं। हमारे यहां लिया गया हर फैसला आज देश में चर्चा का विषय है। हेल्थ सेक्टर से लेकर एजुकेशन तक सभी सेक्टर में हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है। इसका परिणाम हमें चुनाव में मिलने वाला है।

कोरोना होने पर भी नहीं छोड़ा काम

राजस्थान कांग्रेस इस बार मिशन 156 पर काम कर रही है। इस बार राजस्थान में सत्ता बदलने का ट्रेंड जरूर टूटेगा। सीएम ने कहा वे दिन-रात एक कर सरकार बचाने में और जनता के लिए काम करने में जुटे हुए हैं। उन्हें तीन बार कोरोना हुआ। फिर भी उन्होंने काम नहीं छोड़ा। 500 बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। विपक्ष और सभी सामाजिक संगठनों को साथ लेकर हमने काम किया दवाई से लेकर राशन तक दिया। ताकि राजस्थान की जनता को परेशानी ना हो।

अर्थशास्त्री क्यों कर रहे पुरानी पेंशन योजना का विरोध

सीएम अशोक गहलोत ने कहा देशभर के कई अर्थशास्त्री आज ओल्ड पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे हैं। लेकिन वे उनसे पूछना चाहते हैं कि 75 साल तक पुरानी पेंशन योजना लागू रही। इसके बाद जिस देश में सूईं नहीं बनती थी, आज सब कुछ बन रहा है। ऐसा हो सकता है कि अर्थशास्त्रियों के पास अपने तर्क हों। जिस पर हमारे अधिकारी उनसे बातचीत के लिए तैयार हैं। सोशल कमिटमेंट होना जरूरी है। मानवीय दृष्टिकोण से भेदभाव नहीं होना चाहिए। केंद्र सरकार आर्मी में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करती है, लेकिन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं है। इस तरह का भेदभाव आखिर क्यों किया जा रहा है। जो ओल्ड पेंशन स्कीम का फायदा ले रहे हैं। वह डीए छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। नए लोगों को म्यूचल फंड और शेयर बाजार के भरोसे छोड़ने के लिए तैयार हैं। इसलिए मेरा मानना है कि सोशल सिक्योरिटी को कभी भी मार्केट के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए।

देखें वीडियो-

राजस्थान कांग्रेस कर रही है, मिशन 156 पर काम

Exit mobile version