सीएम डॉ.मोहन यादव इस शहर को बनाना चाहते हैं एमपी की सांस्कृतिक राजधानी
एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव की ओर से उज्जैन जिले के किसानों को बड़ी सौगात दी गई है। सीएम ने तराना में नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया है। इस योजना से इस क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
CM डॉ.मोहन यादव ने दी उज्जैन को बड़ी सौगात
किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा पानी ही पानी
सीएम डॉ.मोहन यादव पहुंचे तराना
किया सिंचाई परियोजना का लोकार्पण
करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात
100 गांवों को सिंचाई का पानी
2490 करोड़ की परियोजना की सौगात
उज्जैन को सांस्कृतिक राजधानी बनाना हमारी कोशिश
शाजापुर, मक्सी को पेयजल के लिए भी पानी मिलेगा
सीएम ने जिले के तराना में 2,489 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत वाली नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण कर दिया है। इस परियोजना के जरिए क्षेत्र के कुल 100 गांवों की 30 हजार 218 हेक्टेयर जमीन के लिए अब आसानी से सिंचाई का पानी मिलेगा। ऐसे में यह परियोजना जिले के लिए बेहद ही अहम मानी जा रही है। इस परियोजना की मांग लंबे समय से क्षेत्र के किसान भी कर रहे थे।
नर्मदा शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत पाइप लाइन का मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव गुरुवार को तराना में लोकार्पण किया। इसके साथ ही सीएम ने ₹9.64 करोड़ की लागत से बने इंदौर हाईलेवल ब्रिज का लोकार्पण, ₹7.15 करोड़ की लागत वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन, ₹5.73 करोड़ की लागत वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण और ₹5.21 करोड़ की लागत की 11 नल-जल परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।
सीएम डॉ.मोहन यादव तराना में श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर के नए महंत की चादर विधि कार्यक्रम और महारुद्र यज्ञ में भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उज्जैन को सांस्कृतिक राजधानी बनाना हमारा प्रयास है। इसके लिए लगातार काम हो रहे हैं। शिप्रा नदी के जल से कुंभ स्नान सुनिश्चित करने के लिए 900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर काम चल रहा है।
प्रकाश कुमार पांडेय