महाराष्ट्र में चेहरे पर मंथन जारी: अब बीजेपी विधायक दल की बारी…4 दिसंबर को बैठक, निर्मला सीतारमण और रुपाणी पर्यवेक्षक नियुक्त

महाराष्ट्र में चेहरे पर मंथन जारी: अब बीजेपी विधायक दल की बारी…4 दिसंबर को बैठक, निर्मला सीतारमण और रुपाणी पर्यवेक्षक नियुक्त

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आया था। इसके बाद भाजपा, शिवसेना शिंदे और NCP अजित गुट के महायुति गठबंधन को बहुमत से 85 सीटें ज्यादा 230 सीटें मिलीं थीं। लेकिन अब तक मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर पेंच फंसा है। महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जनता चाहती है कि CM वही रहें। शिंदे का कहना है वे आम लोगों के लिए ही काम करते हैं। वे जनता के मुख्यमंत्री हैं। इसके चलते लोग मानते हैं कि उन्हें ही सीएम बनना चाहिए।

निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी बने पर्यवेक्षक
महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक का​ दिन तय
अब 4 दिसंबर को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा चेहरा तय
महाराष्ट्र में सीएम को लेकर महामंथन जारी
शिंदे बोले- जनता मुझे CM चाहती है
शाह से मिलने अजित-फडणवीस जाएंगे दिल्ली
शपथ ग्रहण की तारीख तय
सीएम कौन होगा तय नहीं

इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के साथ केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल बैठक में दल के नेता के चुनाव होगा। इसके लिए इन दोनों नेताओं को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्ति की किया गया है। बता दे 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में ​बीजेपी विधायक दल के नेता का चयन करेगी। इसके बाद राज्य में सरकार गठन के प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की कार्यवाही होगी। बता दें विजय रुपाणी पंजाब बीजेपी प्रभारी भी हैं।

महाराष्ट्र में बीजेपी के सहयोगी शिवसेना और एनसीपी में विधायक दल की बैठक के साथ ही दल के नेता का चुनाव हो चुका है। पिछले दिनों एनसीपी की ओर से अजित पवार तो वहीं शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे को पार्टी का नेता चुनाजा चुका है। हालांकि बीजेपी में अभी तक बैठक नहीं हो सकी थी। जिससे ये प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

बीजेपी ही होगी महायुति में सर्वेसर्वा
दरअसल बीजेपी विधायक दल की बैठक में जिस चेहरे को नेता के तौर पर चुना जाएगा उसी के नेतृत्व में महायुति की सरकार के गठन का दावा भी राज्यपाल के सामने पेश किया जाएगा। महायुति की ओर से जीती गई 233 सीटों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन में बीजेपी और शिवसेना शिंदे के साथ एनसीपी अजित गुट ही प्रमुख तौर पर शामिल हैं। राज्य की 288 सीटों में से महायुति ने 233 सीटें जीती हैं। बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली है। जिससे बीजेपी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। शिवसेना 57 और और एनसीपी 41 सीट जीत सकी हैं।

Exit mobile version