Chinese Spy Balloon:अमेरिका के आसमान पर चाइनीज जासूसी गुब्बारा, क्या ये चीन की कोई चाल है,आखिर क्यों सहमा अमेरिका

Chinese spy balloon in the sky of America is this a trick of China why is America scared

Chinese Spy Balloon:संयुक्त राज्य अमेरिका को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माना जाता है। इसकी आर्थिक और सैन्य शक्ति बेजोड़ है। अमेरिका की जीडीपी करीब 21.4 ट्रिलियन डॉलर है। बावजूद इसके चीन की चाल और हरकतें ने अमेरिका का चैन छिन लिया है। दरअसल अमेरिका के आसमान में एक चाइनीज जासूसी गुब्बारा दिखाई दिया है। जो करीब तीन बसों के आकार जितना बड़ा है। शक के घेरे में चीन है, क्योंकि ये गुब्बारा अमेरिका के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में उड़ता दिखा है। जहां संवेदनशील एयरबेस और स्ट्रैटेजिक मिसाइलें हैं। आशंका जताई जा रही है कि चीन इनकी जासूसी कर रहा है।

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अमेरिकी सरकार ने आसमान में ऊंचाई पर उड़ते एक गुब्बारे का पता लगाया है, जो कि अभी अमेरिकी उपमहाद्वीप के ऊपर उड़ रहा है। नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड लगातार इस गुब्बारे को ट्रैक कर रहा है और इस पर नजर बनाए हुए हैं।

चाइना ने छीना चैन, अमेरिका हुआ बेचैन

पेंटागन की ओर से कहा गया है कि जैसे ही उन्हें जासूसी गुब्बारे के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत संवेदनशील डाटा को सुरक्षित किया। जिससे उसे किसी भी तरह कलेक्ट ना किया जा सके। हालांकि इस जासूसी गुब्बारे में ऐसा कुछ भी नहीं है। जिससे लोगों को या सैन्य तौर पर कोई खतरा पैदा हो। बता दें कि यह चाइनीज जासूसी गुब्बारा ऐसे समय में अमेरिका में दिखाई दिया है। जब जल्द ही अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन बीजिंग का दौरा करने वाले हैं।

गुब्बारा गिरने से हो सकता है खतरा

अमेरिका के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क माइली और यूएस नॉर्दर्न कमांड जनरल ग्लेन वानहर्क ने आसमान पर उड़ रहे गुब्बारे पर नजर रखने की हिदायत दी है साथ ही इसे नहीं गिराने के निर्देश दिये है। आशंका है कि इसके गिरने से लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। फिलहाल इस गुब्बारे पर नजर रखी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को चीन का यह जासूसी गुब्बारा मोंटाना इलाके के ऊपर उड़ रहा था। जबकि इस इलाके में स्थित एयरफोर्स बेस पर अमेरिका के तीन न्यूक्लियर मिसाइल तैनात हैं।

हवाई उड़ान की सीमा से उपर

बताया जाता है कि जासूसी गुब्बारा यात्री विमान उड़ानों की सीमा के ऊपर उड़ रहा है। हालांकि अमेरिका ने यह नहीं बताया कि यह गुब्बारा कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। बीते दिनों ताइवान के मुद्दे पर चीन और अमेरिका के बीच तनाव के हालात थे। अमेरिका के अधिकारियों ने चीनी अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर बात की है।

संवदेनशील जगहों की निगरानी!

बताया जा रहा है कि ये गुब्बारा अमेरिका के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में उड़ता दिखा है। जहां संवेदनशील एयरबेस और स्ट्रैटेजिक मिसाइलें हैं। एएफपी ने एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से बताया कि स्पष्ट रूप से इस गुब्बारे का इरादा निगरानी के लिए है। यह अमेरिका के संवेदनशील साइट के ऊपर आसमान में दिखा। ये खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के इरादे से हो सकता है।

पहले भी भेजा जासूसी गुब्बारा

पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर का कहना है कि ये गुब्बारा वर्तमान में कमर्शियल हवाई यातायात से काफी ऊंचाई पर है। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी चीन ने अमेरिका के ऊपर जासूसी गुब्बारे भेजे हैं और इस मुद्दे को बीजिंग के अधिकारियों के सामने उठाया गया था। हमने उन्हें इस मुद्दे की गंभीरता से अवगत कराया और साफ कर दिया कि हम अपनी भूमि में अपने लोगों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।

Exit mobile version