COVID-19 अब एक बार फिर चीन में कोरोना विस्फोट हो रहा है। कोविड की शुरुआत भी चीन से हुई थी। आलम ये है कि कई शहरों में हर गली और सड़क को सील कर दिया गया है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है और अंतिम संस्कार के लिए भी लंबी कतारें लग रही हैं। इसी बीच अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या भारत में भी कोरोना का खतरा बढ़ सकता है या फिर यहां भी एक बार फिर कोरोना की दहशत हो सकती है?
- चीन में फिर से बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप
- भारत में भी उठ रहे हैं सवाल
- आज स्वास्थ्य मंत्री कर रहे हैं उच्च स्तरीय बैठक
कोरोना के लिए बने एडवाइजरी ग्रुप ने हालांकि कहा है कि कि भारत में कोरोना के खतरे को लेकर किसी भी तरह के पैनिक की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों में वैक्सीनेशन और नेचुरल इंफेक्शन के चलते हाइब्रिड इम्यूनिटी है।
चीन के हालात पर है कड़ी नजर
कोविड वर्किंग ग्रुप के चीफ एनके अरोड़ा ने कोरोना महामारी को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि देश में वैक्सीनेशन के चलते कोरोना पूरी तरह कंट्रोल में है। फिलहाल कोरोना को लेकर पैनिक की जरूरत नहीं है, लेकिन चीन की स्थिति पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कम मामलों की एक वजह ये भी है कि भारत में ओमिक्रोन के सब वेरिएंट फैल नहीं रहे हैं।