देश में आज कल चाइनीस फूड का चलन काफी तेजी से बढ़ गया है. लोग बड़े ही चाओ से इनको खाते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मोमोज को पसंद किया जाता है. चौक चौपाटी पर अक्सर लोग तीखी लाल चटनी के साथ गरम- गरम मोमोज का सभी आनंद लेते दिखाई दे जाते हैं. लेकिन अगर आप और आपके बच्चे भी मोमोज खाने के शौकीन हैं तो यह खबर आपको डरा सकती है. दरअसल, मोमोज खाने से एक 50 साल के शख्स की मौत हो गई. जी इस खबर को सुनने के बाद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है.
दक्षिणी दिल्ली का है मामला
पूरा मामला दक्षिणी दिल्ली का है. यहां एक 50 वर्षीय शख्स की मोमोज खाने की बाद तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया.आनन- फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने शराब पी थी और उसके बाद उसने मोमोज खाया था.
जानिए कैसे हुई मौत
फॉरेंसिक रिपोर्ट के शख्स के शराब पीने और मोमोज खाया की बात सामने आई थी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि उस शख्स के विंडपाइप में ही मोमोज जाकर फंस गया था, जिसकें चलते उसकी मौत हो गई. इस समस्या को न्यूरोजेनिक कार्डिएक अरेस्ट बताया है. साफ शब्दों में बताएं तो एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौत का कारण है मोमोस को बिना चबाए खाना है. मोमोस श्वसन तंत्र में फंस गया था जिसके चलते सांस लेने में परेशानी होने लगी. एक्सपर्ट्स ने कहा कि यदि हम बिना चबाए खाते हैं तो फिर उस चीज के विंडपाइप में स्लिप होकर फंसने की आशंका रहती है. इसे श्वसन तंत्र ब्लॉक हो सकता है और जा भी जा सकती है.
एम्स ने जारी की चेतावनी
वहीं अब इस मामले के सामने आने के बाद एम्स के एक्सपर्ट ने एक चेतावनी जारी की है. जिसके मुताबिक मोमोज को निगल कर खाने से मौत की संभावना हो सकती है. एम्स ने नसीहत दी है कि इसे जमकर चबाएं और सावधानी के साथ निगलें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह पेट या फिर श्वसन तंत्र में जाकर फंस सकता है जिससे जान जाने का खतरा है.