छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरु…. भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार मामले को सदन में उठाया…सत्ता पक्ष ने दिया ये करारा जबाव

Chief Minister Vishnudev Say Chhattisgarh Assembly Monsoon Session Congress Former CM Bhupesh Baghel Balodabazar Case

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आगाज हो चुका है। सोमवार को पत्र के पहले दिन विपक्ष ने राज्य विधानसभा में बलौदा बाज़ार आगजनी मामले को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किया। जिस पर ग्राहता पर चर्चा की गई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चर्चा की शुरूआत की। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इस पर आपत्ति जताई और कहा बलौदबाजार मामले की न्यायिक जांच चल रही है। इसलिए इस मामले पर विधानसभा में चर्चा उचित नहीं।

बता दें विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने सदन में स्थगन प्रस्ताव की ग्राहता पर चर्चा की अनुमति है। इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चर्चा की शुरुआत करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली। सदन में बालौदाबाजार आगजनी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। पार्टी पदाधिकारी सड़कों पर और विधायक विधानसभा में सरकार पर हमला बोलेंगे। 24 जुलाई को कांंग्रेसी विधानसभा का घेराव करेंगे। विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से फॉर्म में है। हर विधानसभा में पदाधिकारी की बैठक ली जा रही है।

कांग्रेस का ऐलान…करेंगे विधानसभा घेराव

छत्तीसगढ़ में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है.पार्टी पदाधिकारी सड़कों पर और विधायक विधानसभा में सरकार पर हमला बोलेंगे। इसी तरह कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा घेराव करने जा रही है। विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से फॉर्म में है हर विधानसभा में पदाधिकारी की बैठक ली जा रही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा जिला कांग्रेस की बैठक ली गई है। बुधवार 24 जुलाई को होने वाले विधानसभा के घेराव की रूपरेखा तैयार की जा रही है। विधानसभा के घेराव की जबरदस्त तैयारी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही है। यह विधानसभा घेराव प्रदेश की बीजेपी सरकार की नाकामी और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर होगा। उन्होंने कहा घेराव ऐतिहासिक रहेगा। छत्तीसगढ़ की जनता लगातार लूट और हत्या, डकैती जैसे कई संगीन अपराधों को लेकर आक्रोशित है। बता दें मानसून सत्र में पांच दिनों में कांग्रेस के विधायक आक्रामक रूप से मुद्दे रखेंगे। कांग्रेस का कहना है उनके पास मुद्दों की कमी नहीं है। बीजेपी तमाम मुद्दों का जवाब देते-देते थक जाएगी। इसलिए कांग्रेस पार्टी रणनीति बनाई है कि कांग्रेस एमएलए विधानसभा के अंदर और कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर लड़ाई लड़ेंगे।

कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं बचे

वहीं बीजेपी नेता ओर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार पिछले 6 महीने के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस सहम गई है और पार्टी विधानसभा का घेराव कर इससे उभरने की कोशिश करेगी। अजय चंद्राकर ने कहा है अब कांग्रेस पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्हें जनता के सामने के लिए बने रहे और दिखने के घेराव करने की जरुरत पड़ रही है।

Exit mobile version