समरसता यात्रा तो है बहाना..बीजेपी का दलित वोटर्स पर निशाना है,सागर में संपन्न होगी संत रविदास समरसता यात्रा

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीेक पहले बीजेपी ने हर वर्ग को साधने की कोशिश शुरु कर दी है। इस कवायद में जुटी बीजेपी की नजर महिलाओं, युवाओं के साथ-साथ अब दलितों पर है। बीजेपी इस वर्ग के वोटर्स को साधने की कोशिश कर रही है। इस क्रम में संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा निकाली जा रही है। जिसका शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

5 जगह से निकाली जाएंगी समरसता यात्रा

संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा 5 जगहों से निकाली जा रही हैं। जिसमें नीमच, मांडव धार, श्योपुर, बालाघाट और सिंगरौली शामिल है। ​इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता यात्रा को रवाना करेंगे। इस यात्रा के माध्यम से 313 विकासखंडो के 53 हजार गांव से मिट्टी और 315 नदियों का जल एकत्रित किया जाएगा। इतना ही नहीं इस दौरान संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ भी साथ-साथ चलेगा। इसके बाद 12 अगस्त को संत रविदास जी के स्मारक निर्माण का शिलान्यास होगा।

सिंगरौली में संत रविदास समरसता यात्रा की शुरूआत

सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंगरौली दौरे पर भी रहेंगे। जहां वे संत श्री रविदास जी समरसता यात्रा का आगाज करने वाले हैं। इतना ही नहीं यहां समरसता यात्रा में शामिल होने वाले संतों का सम्मान भी किया जाएगा। बैढ़न से संत श्री रविदास जी की समरसता यात्रा का शुभारंभ करेंगे जो 12 अगस्त को सागर में संपन्न होगी। ये यात्रा प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी।

सीएम ने की थी स्मारक बनाने की घोषणा

बता दें सीएम शिवराज ने 8 फरवरी को संत रविदास स्मारक निर्माण की घोषणा की थी। जिसके बाद 185 दिन बाद इसका शिलान्यास किया जाएगा। इसी स्मारक के निर्माण के लिए समरसता यात्रा का शुभारंभ आज सीएम शिवराज द्वारा किया जाएगां आपको बता दें इस निर्माण कार्य के लिए 313 विकास खंडों से मिट्टी और जल एकत्रित किया जाएगा। संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का आगाज मंगलवार से हो रहा है। यह यात्रा 12 अगस्त को सागर में सम्पन्न होगी। समरसता यात्रा प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा के दौरान 313 विकास खंडों से मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी और जल का संकलन किया जाएगा। जिसका उपयोग मंदिर निर्माण में होगा। इस पूरी यात्रा में 53 हजार गांव से मिट्टी और 315 नदियों का जल एकत्रित किया जाएगा। बता दें यात्रा के दौरान संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित रथ भी साथ चलेगा। दरअसल 8 फरवरी 2023 को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सागर में स्मारक निर्माण की घोषणा की थी। जिसमें 185 दिन बाद 12 अगस्त को स्मारक का शिलान्यास होने वाला है।

बनखेड़ी में दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन

सीएम शिवराज मंगलवार को नर्मदापुरम दौरे पर हैं। यहां के बनखेड़ी और सिवनी मालवा में विकास कार्यो की सौगात देंगे। विकास पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में सीएम शिवराज बनखेड़ी में 2 हजार 631 करोड़ 74 लाख की लागत से निर्मित होने वाली दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर आमसभा को संबोधित करेंगे। दूधी सिंचाई परियोजना के तहत नर्मदापुरम के ग्राम धराव पड़ाव के पास बांध का निर्माण होगा। जिससे करीब 55 हजार 410 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। साथ ही करीब 205 गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। योजना के तहत किसानों के खेतों तक भूमिगत पाइप नहर प्रणाली के माध्यम से पानी पहुंचेगा। जिससे किसान अपने खेतों में स्प्रिंकलर और ड्रिप लगाकर कम पानी में अधिक उत्पादन का लाभ उठा सकेंगे। सिंचाई परियोजना का निर्माण पूरा होने के बाद पांच साल तक निर्माण एजेंसी की ओर से इसका संचालन और रख-रखाव किया जाएगा। दुधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर निवासियों को सौगात देंगे। जिसके बाद करोड़ों की लागत से बनने वाली इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होगा। सीएम शिवराज इसके बाद वे सिवनी मालवा में लाडली बहना हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे।

Exit mobile version