विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का युवाओं पर फोकस…खोला नौकरी का पिटारा…BSSC ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती

Chief Minister Nitish Kumar focus is on youth before the assembly elections

बिहार में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होना है। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूरा फोकस युवाओं पर है। लिहाजा चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है।

बिहार में ताबड़तोड़ भर्तियां निकाली जा रही है। इसी क्रम में बिहार कर्मचारी चयन आयोग BSSC की ओर से ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी BSO ही नहीं अवर सांख्यिकी पदाधिकारी के कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। बीपीएससी की ओर से अवर सांख्यिकी पदाधिकारी और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के 682 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है।

यह भर्ती बिहार योजना एवं विकास विभाग के तहत की जाएगी। योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 है।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग BSSC की ओर से जारी रिक्त पदों में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 313 पद निर्धारित किये गये हैं। वहीं एससी वर्ग के लिए 98 पद और एसटी वर्ग के लिए 07 पद जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 112 पद निर्धारित किये गये है। वहीं पिछड़ा वर्ग के लिए 62 पद और पिछड़ा वर्ग के लिए 22 पद आरक्षित किये गये हैं। वहीं महिला और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के योग्य अभ्यर्थियों के लिए 68 पद आरक्षित किये गये है।

सामान्य, ओबीसी और ईबीसी वर्ग के पुरुषों को आवेदन शुल्क ₹540 देना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 135 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। सभी श्रेणियों में दिव्यांग अभ्यर्थियों और सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थियों को 135 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बिहार के बाहर के सभी पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए 540 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

आवेदन करने से पहले योग्य उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता को ध्यान से परीक्षण करें।इसके बाद आवेदन करें। BSSC सब-स्टैटिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी जरुरी है। जिसमें गणित,अर्थशास्त्र या सांख्यिकी में से कोई एक विषय शामिल हो। स्नातक के दौरान यदि इन विषयों में से किसी एक पूरक सहायक विषय रहा हो तो भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।…प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version