कोलकाता रेप-मर्डर कांड: जानें रैली निकाल कर क्या साबित करना चाहती हैं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Chief Minister Mamata Banerjee rally in Kolkata female doctor rape murder case

कोलकाता रेप कांड को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले के विरोध में राज्य की सीएम ममता बनर्जी खुद प्रदर्शन करेंगी। ममता बनर्जी 17 अगस्त को ममता बनर्जी रैली निकालकर सीबीआई से मामले की जांच में तेजी लाने की मांग करेंगी। उधर IMA ने भी एक दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। वहीं जांच कर रही सीबीआई की टीम कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है।

बता दें कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सियासत उफान की वजह बन गया है। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी शनिवार 17 अगस्त को रैली निकालने वाली हैं। अपने राज्य पश्चिम बंगाल में हुई इस घटना के खिलाफ एक मौजूदा मुख्यमंत्री की ओर से इस तरह राजनीतिक रैली निकालने की घटना भी कम हैरान करने वाली नहीं है। तृणमूल कांग्रेस TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन ने इसे जरूरी बताया है। टीएमसी सांसद के अनुसार सीएम सीबीआई से इस मामले की जांच में तेजी लाने की मांग की जाएगी।

विपक्ष पर लगाए ममता बनर्जी ने कई आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक दिन पहले गुरुवार को विपक्षी दलों माकपा और बीजेपी पर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। ममता ने तोड़फोड़ में शामिल होने का आरोप दोनों पार्टियों पर लगाया है। उन्होंने कहा इस हमले के पीछे हैं माकपा और बीजपी ने पश्चिम बंगाल को बदनाम करने और शांति भंग करने के लिए यह सब तोड़फोड़ की है। ममता ने कहा वे छात्रों और आंदोलनकारी डॉक्टरों को दोष नहीं देती। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा बाहरी लोग ने आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ की है। ममता ने कहा वे मृतक महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार 17 अगस्त की शाम को सड़क पर उतरेंगी।

आरोपी संजय रॉय की मेडिकल जांच

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या के आरोपी संजय रॉय को पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई की विशेष अपराध शाखा से बाहर लाया गया। जहां से उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।

पीड़ित परिवार ने किया मुआवजा लेने से इनकार

वहीं कोलकाता में डॉक्टर रेप-मर्डर मामले को लेकर जां देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच पीड़िता के परिजनों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मुआवजा लेने से साफ इनकार कर दिया है। परिजनों का कहना उन्हें न्याय चाहिए, बेटी की मौत का मुआवजा नहीं। मुआवजा लिया तो उनकी बेटी की आत्मा को दुख होगा।

24 घंटे ही हड़ताल पर आईएमए

कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में अब IMA ने 24 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया है। डॉक्टर्स काम नहीं करेंगे।अस्पतालों में सेवाएं बंद रहेंगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह ऐलान किया है। शनिवार 17 अगस्त को 24 घंटे के लिए देशव्यापी स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहेंगी। आईएमए की ओर से कहा गया है कि कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है।

Exit mobile version