छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार युवाओं के लिए रोजगार लगातार नई नई योजनाएं प्रारंभ कर रही है। युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रही है। राज्य के युवा वर्ग की नौकरी और रोजगार के लिए सरकार लगातार कोशिशें की जा रही है।
इस बीच छत्तीसगढ़ में अब संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से भर्ती निकाली गई है। विभाग ने 16 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकाली है। इसके लिए खेल युवा कल्याण विभाग की ओर से विज्ञापन भी जारी किया गया है। खेल युवा कल्याण विभाग की ओर से निकाली गई भर्ती में 29 नवंबर तक युवा आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।
- युवाओं के लिए काम कर रहे छत्तीसगढ़ की साय सरकार
- युवाओं के लिए रोजगार लगातार नई नई योजनाएं कीं प्रारंभ
- युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रही है
- संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने निकाली भर्ती
- विभाग ने 16 पदों पर संविदा आधार पर निकाली भर्ती
- खेल युवा कल्याण विभाग की ओर से जारी किया विज्ञापन
- 29 नवंबर तक युवा कर सकते हैं पदों के लिए आवेदन
इस बीच छत्तीसगढ़ में अब संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से भर्ती निकाली गई है। विभाग ने 16 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकाली है। इसके लिए खेल युवा कल्याण विभाग की ओर से विज्ञापन भी जारी किया गया है। खेल युवा कल्याण विभाग की ओर से निकाली गई भर्ती में 29 नवंबर तक युवा आवेदन अप्लाई कर सकते हैं।
कई पदों पर निकली भर्तियां
संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से जो भर्तियां आई हैं। उनमें स्टोर कीपर, वार्डन, सहायक ग्रेड-3 और चपरासी के पद शामिल हैं। कुल 16 पद पर वैकेंसी निकाली गई है। वहीं राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर के लिए पुरूष वार्डन के लिए एक पद पर भी भर्ती निकाली गई है। इसके अतिरिक्त महिला वार्डन के एक पद पर भर्ती निकाली गई है। स्टोर कीपर के एक पद के साथ सहायक ग्रेड-3 के एक पद के साथ चपरासी के दो पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। फील्ड ऑफिस के लिए चपरासी के 10 पद पर वैकेंसी निकाली गई है।
29 तक कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक युवा 29 नवंबर 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें पंजीकृत डाक से अपना आवेदन जमा करना होगा। इसके लिए खेल और युवा कल्याण विभाग संचालनालय के नाम से आवेदन करना होगा। विभाग को मिलने वाले आवेदनों पर विभागीय भर्ती नियमों के तहत नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए भर्ती समिति का भी सरकार की ओर से गठन किया गया है। इस संबंध में आवेदन पत्र की छायाप्रति और नियमों की विस्तार से जानकारी www.sportsyw.cg.gov.in से हासिल की जा सकती है। www.sportsyw.cg.gov.in से ही आवेदन पत्र भी डाउनलोड किया जा सकता है। बताया जाता है कि संबंधित विभाग का विज्ञापन संचालनालय खेल युवा कल्याण सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है