छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का रण…जानें कहां किस दिन होगा मतदान…मेयर के लिए कब डलेंगे वोट

Inauguration of Chhattisgarh Disabled Body and three tier Panchayat elections

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान हो चुका है। निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में अब छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दलों ने तैयारी ओर तेज कर दी है।

छत्तीसगढ़ में चुनाव का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव अगले माह 11 फरवरी को होंगे। वहीं 15 फरवरी को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। इस बार नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे। चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की भी घोषणा कर दी है। राज्य में तीन चरण में 17, 20 और 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। इस चुनाव के नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को सामने आएंगे।

नगरीय निकाय चुनाव की तारीखें

इन नगरीय निकायों में चुनाव

विधानसभा चुनाव की तरह होगी BJP की जीत-साय

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। तारीखों के ऐलान होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि पिछले 13 महीने की बीजेपी की सरकार ने विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता के किए गए मोदी की अधिकांश गारंटी को पूरा कर दिया है। जिससे सरकार और बीजेपी पर राज्य की जनता का भरोसा बढ़ा है। जिसके सुखद परिणाम राज्य में नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव में बीजेपी को मिलेंगे। बीजेपी रायपुर दक्षिण विधानसभा की तरह ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भी जबरदस्त जीत दर्ज करेगी। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य की जनता बीजेपी के 13 महीने के कुशासन के खिलाफ चुनाव मेंं कांग्रेस के पक्ष के वोट करेगी। कांग्रेस पार्टी को राज्य की जनता नगरीय और स्थानीय निकायों के चुनाव में भारी मत से जीत दिलायेगी।

Exit mobile version