छत्तीसगढ़ में पोस्टर वॉर पर छिड़ी जंग को लेकर बीजेपी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल का एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर पर अब वॉर शुरू हो गया है। कांग्रेस भी इस पोस्टर को लेकर बीजेपी को घेर रही है। क्या है पूरा मामला जानेंगे। तो आइये जानते हैं क्या है पोस्टर पॉलिटिक्स…!
- पोस्टर पॉलिटिक्स…!
- BJP ने जारी किया पोस्टर
- पोस्टर में बघेल पर तंज
- अपराधियों का आका… ठगेश काका!
- ‘कांग्रेस का बीजेपी पर वार’
- ‘बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं’
- छत्तीसगढ़ बीजेपी ने जारी किया पोस्टर
- पोस्टर पर अब छिड़ गई जंग
- पोस्टर बहाना…भूपेश बघेल पर निशाना
- बदमाशों का ट्रेनिंग देते हैं भूपेश बघेल-BJP
- BJP के पोस्टर को लेकर कांग्रेस हमलावर
- कांग्रेस बोली-बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं
- ‘विपक्ष पर सवाल खड़े करना ही BJP का काम’
यूपी की ही तरह अब छत्तीसगढ़ में भी पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। राजधानी रायपुर में राज्य बीजेपी संगठन ने एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू किया है। जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल पर करारा तंज कसा गया है। बीजेपी के पोस्टर में लिखा है कि ठगेश से ट्रेनिंग लेकर आ रहे हैं। जो गुंडे और बदमाशों को लेकर एक स्पष्ट इशारा है।
भूपेश का हाथ—गुंडों के साथ—बीजेपी
इससे पहले भी बीजेपी ने कांग्रेसी नेताओं के साथ गुंडे और बदमाशों की तस्वीर वायरल की थी। जिससे राजनीतिक माहौल में गर्मी बढ़ गई है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का कहना है कि निश्चित रूप ने बीजेपी ने एक सही पोस्टर जारी किया है। क्योंकि पिछले 5 साल के दौरान प्रदेश में अपराधियों के हौसलों को बुलंद करने में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हाथ रहा है, उनकी शह पर अपराध बढ़े हैं।
बीजेपी के पास नहीं बचा कोई मुद्दा—बैज
वहीं बीजेपी की ओर से जारी किये गये कार्टून वाले इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस ने उस पर करारा हमला किया है। कांग्रेस इस मुददे पर बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि जब बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं होता तो वह पोस्टर जारी कर विपक्ष पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को शरण कौन दे रहा है। यह प्रदेश की जनता जानती है।
(प्रकाश कुमार पांडेय)