छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए रनवे पर उतरे ‘पायलट’ … 11 सीट पर अगले 10 दिन में होंगे नाम तय

Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024 Congress Chhattisgarh in-charge Sachin Pilot Congress Selection Committee

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कस ली है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो विधानसभा चुनाव हारने के अब कांग्रेस फिर नई रणनीति के साथ प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। इसके लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। अभा कांग्रेस कमेटी आने वाले दस दिन के भीतर छत्तीसगढ़ राज्य में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम विचार मंथन किया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पार्टी प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कहा प्रदेश की लोकसभा की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस की रणनति बनाई जा रही है। एक एक सीट पर मंथन किया जा रहा है।

बताा दें कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चयन समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसके बाद संवाददाताओं से बात करते हुए पायलट ने कहा एआईसीसी की ओर से 10 दिन के भीतर चर्चा के बाद उम्मीदवारों के नाम छांटे जाएंगे। इन नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। जिससे उन्हें प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके। सचिन पायलट ने बता गया है कि इस मुद्दे पर बैठक में व्यापक चर्चा की गई है। उन्होंने दावा किया कि पिछले साल 2023 के विधानसभा चुनावों में 2018 की तुलना में कांग्रेस को मिले वोट प्रतिशत में गिरावट नहीं हुई है। कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है।

‘कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए तैयार’

पायलट ने कहा हार के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। सचिन पायलट ने यह भी कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के दौरान महंगाई और बेरोजगारी के साथ साथ महिलाओं और किसानों की समस्याओं को उठाया जाएगा। उनसे जुड़े जो भी मुद्दे हैं। उनको चुनाव के दौरान जनता के बीच उठाएंगे। बीजेपी ने साल 2023 का चुनाव जीतकर 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीट हासिल कीं है। वहीं कांग्रेस केवल 35 सीट ही जीत सकी। पार्टी सुत्रों की माने तो पार्टी आलाकमान की मंशा के मुताबिक छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े नामों पर दांव लगाएगी। साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि पूर्व सीएम , पूर्व मंत्रियों और कांग्रेस के कई वरिष्ठ विधायकों को भी लोकसभा के इस चुनावी समर में उतारा जा सकता है।

चुनाव में काम करती है बीजेपी की प्रोपेगेंडा मशीन- पायलट

वहीं बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि पायलट पार्टी क्रैश कर देगा। इस बयान पर सचिन पायलट ने ऐसे नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा बीजेपी की प्रोपेगेंडा मशीन को उनसे अच्छा कोई नहीं जानता है। केंद्र के दस साल के कार्यकाल में देश का हर वर्ग पीड़ित है। बीजेपी भावनात्मक मुद्दों की प्राथमिकता देखकर वोट बंटोरने का काम करती है। वहीं 2023 चुनाव में हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हताशा को लेकर पायलट ने साफ कहा कि हार और जीत राजनीति के दो पहलू हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता पराजित महसूस नहीं कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के हर एक गांव और कस्बों में कांग्रेस के झंडे लेकर एक्टिवेट हो गए है।

Exit mobile version