छत्तीसगढ़ में शराब मामले को लेकर सियासी घमासान तेज होता नजर आ रहा है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और PCC चीफ ने हाल ही में BJP विधायक अजय चंद्राकर से जुड़ा एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसे लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व CM बघेल पर जमकर पलटवार किया है। इतना ही नहीं पौरुष पर भी सवाल खड़े किए हैं।
- मनपसंद’ ऐप सियासी डिलीवरी!
- ‘शराब कमिंग होम’…सियासी डिलीवरी!
- उंगलियों के ‘टच पर-शराब घर पर’
छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने शराब प्रेमियों के लिए एक नया ऐप बनाया है। जिसमें शराब की जानकारी के लिए लोगों को दुकान पर जाने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की तरह ही शराब की जानकारी आनलाइन देख पाएंगे। जिसको लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा था कि शराब बंदी कांग्रेस मुद्दा था, भाजपा का नहीं। उनके वीडियो में काट छांटकर सोशल मीडिया पर डालने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने पूरी वीडियो अपलोड करने की चुनौती दे डाली।
- पूर्व मंत्री चंद्राकर का एडिटेड वीडियो!
- पूर्व CM बघेल पोस्ट में उठाए सवाल
- विधायक चंद्राकर ने साधा निशाना
- बघेल को बताया मुद्दा विहीन
- एडिटेड वीडियो के सहारे का आरोप
- ‘टेस्टोस्टेरोन टेस्ट’ की दी सलाह
- PCC चीफ बैज का पलटवार
- युवाओं को भटकाने का लगाया आरोप
- बघेल से अकेले मिलने की दी हिदायत
शराब बंदी पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा था कि शराब बंदी कभी बीजेपी का मुद्दा था ही नहीं। शराबंदी कांग्रेस का मुद्दा था। जिसको राजनीतिक लाभ के लिए अपलोड करने का आरोप पूर्व CM बघेल पर उन्होंने लगाया है। उन्होंने कहा भूपेश बघेल इतने मुद्दा विहीन हो गए हैं कि उनको एडिट वीडियो के सहारे नेतागिरी चमकानी पड़ रही है। बीजेपी विधायक ने कहा कि पूर्व CM बघेल चुनौती स्वीकार करें,मर्दों जैसी राजनीति करें या फिर TESTSTRONE टेस्ट करा लें।
इधर बयान पर पलटवार करते हुए PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि चंद्राकर भाजपा को एक अलग रास्ते पर लेकर जा रहे हैं। पहले खुद कहते थे कि शराब बंदी करवानी चाहिए। अब खुद ही घर-घर पर शराब पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
दरअसल छत्तीगढ़ आबकारी विभाग ने शराब प्रेमियों के लिए एक नया ऐप बनाया है। जिसमें अब किस दुकान में कौन सी शराब उपलब्ध है, इसकी जानकारी मिलेगी। आप घर बैठे आटे-दाल की तरह शराब की उपलब्धता भी जान सकेंगे। इसे लेकर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा था कि नकली माल से लोग बचेंगे और असली माल पियेंगे।