युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की पहल, जिला ग्रामीण विकास योजना के तहत यहां लगाए जाएंगे रोजगार कैंप
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार युवाओं के लिए रोजगार के मौके लेकर आ रही है।
रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जिला ग्रामीण विकास प्रशासन योजना के तहत रोजगार के अवसर देने के लिए रोजगार मेला लगाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में अक्टूबर 2024 कई नौकरियों की परीक्षाओं की सौगात लेकर आया है। नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को इस महीने में कई गोल्डन चांस मिल सकते हैं।
बता दें अक्टूबर को फेस्टिव सीजन का मंथ भी कहा जाता है। लेकिन यह महीना अब ऐसे युवाओं के लिए अहम हो चला है जो नौकरी की तलाश में है और इसकी तैयारी कर रहे हैं। राज्य की साय सरकार नौकरी से लेकर प्रदेश स्तर की नौकरियों के लिए अक्टूबर महीने में कई परीक्षाओं का आयोजन करने वाली है। लिहाजा कह रहे हैं कि अक्टूबर का महीना छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की राह देख रहे और तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आवेदन और परीक्षा का महीना होगा।
छत्तीसगढ़ सरकार की युवाओं को सौगात
रोजगार के मौके लेकर आ रही है सरकार
रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं
कई नौकरियों की सौगात लेकर आया अक्टूबर
रोजगार कैंप का माह अक्टूबर
पिछले दिनों राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग, पुलिस विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ स्वास्थ्य विभाग और दूसरे कई विभागों में बंपर भर्तियां निकाली हैं। जिससे राज्य के बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी का अच्छे मौके मिल रहे है।
एमसीबी में रोजगार मेला
खड़गवां, चिरमिरी में रोजगार मेला लगने वाला है। जिसमें जिले के तीन विकासखण्ड मनेंद्रगढ़ के साथ खड़गवां और भरतपुर में रोजगार कैंप आयोजित किए जाने वाले हैं।जिले के एमसीबी जिले के विकासखण्ड खड़गवां में 10 और 11 अक्टूबर को तो खड़गवां में 22 अक्टूबर को सरकारी आईआईटी कॉलेज बचारापोड़ी के रोजगार मेला लगेगा। चिरमिरी में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मनेंद्रगढ़ में 14 और 15 अक्टूबर को जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में लगाया जाएगा। 21 अक्टूबर को गवर्मेंट आईआईटी कॉलेज मनेंद्रगढ़ में और इसके बाद 24 अक्टूबर को विवेकानंद पीजी कॉलेज मनेंद्रगढ़ में युवाओं के लिए रोजगार कैंप लगेगा। वहीं भरतपुर में भी 16 और 18 अक्टूबर को जनपद पंचायत भरतपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। इसके बाद 23 अक्टूबर को गवर्मेंट आईआईटी कॉलेज भरतपुर जनकपुर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला लगेगा।
नौकरी के इच्छुक युवा तय तारीख पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रोजगार कैंप में शामिल होने वाले युवा प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाएगा। उम्मीदवार तय तारीख में तय स्थान पर पहुंच कर अपना अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें छत्तीसगढ़ की साय सरकार लगातार यह दावा करती रही है कि वह युवाओं को लेकर नौकरी के बारे में न सिर्फ सोच रही है, बल्कि कदम भी उठाए जा रहे हैं।