छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बंगले पर ED की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में कार्रवाई कर रही है। छत्तीसगढ़ की सियासत में पिछले कई दिनों से कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामला छाया हुआ है। ऐसे में ईडी टीम ने इन मामलों में छापेमारी की है। बघेल के भिलाई -3 निवास में ईडी की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।
- पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पहुंची ED की टीम
- भिलाई पदुमनगर स्थित घर पर पहुंची ED
- चैतन्य बघेल के घर भी ED ने मारा छापा
- भूपेश बघेल के बंगले पर ED का छापा
- 4 गाड़ियों में पहुंची ED की टीम
- कई मामलों में पूछताछ
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें सोमवार की सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने रेड की है। उनके भिलाई-3 पदुम नगर स्थित बंगले पर आज सोमवार 10 मार्च की सुबह चार गाड़ियों में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची। कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप जैसे मामले में ईडी की टीम उनके भिलाई -3 निवास पर दस्तावेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने भूपेश बघेल से जुड़े लोगों के करीब 14 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। ईडी की टीम पूर्व सीएम बघेल के साथ उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर भी सर्च के लिए पहुंची। ईडी ने बघेल के भिलाई के पदुम नगर स्थित बंगले पर में छापा मारा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर हुई ईडी की इस कार्रवाई से राजनीति में हलचल मच गई है। छापामारी की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित घर के सामने डेरा डाल दिया और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ईडी कार्रवाई का पंजाब कनेक्शन!
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की छापेमारी के करीबन डेढ़ घंटे बाद सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट में सेक्स सीडी कांड में अदालत से मिली राहत का उल्लेख करते हुए लिखा है कि सात साल से चले आ रहे झूठे केस को जब कोर्ट में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ईडी के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में सुबह सुबह प्रवेश किया है। दूसरी ओर इस छापेमारी का कनेक्शन पंजाब से जोड़ते हुए लिखा है कि अगर कोई पंजाब में कांग्रेस को इस तरह से रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह उसकी गलतफहमी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हाल ही में कांग्रेस की ओर से पार्टी आलाकमान ने पार्टी महासचिव नियुक्त करने के साथ ही पंजाब का कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भी नियुक्त किया है। प्रभारी बनने के बाद जब भूपेश बघेल पहली बार पंजाब पहुंचे तो जिस तरह से भूपेश बघेल का स्वागत हुआ, उसकी चर्चा छत्तीसगढ़ में होती रही।