छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: किसानों के इस मुद्दे पर हो रही सियासत, किसानों को कौन बरगला रहा?

Chhattisgarh Farmer

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच बीजेपी ने राज्य की भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य की भूपेश सरकार जानबुझ कर प्रदेश के करीब 20 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किया गया है। बीजेपी का यह भी आरोप है कि सरकार पीएम बीमा योजना की किस्त भी जारी नही की है। जिससे राज्य के किसान पीएम बीमा योजना के लाभ से भी वंचित हैं। हांलाकि कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को निराधार बताया है।

छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है। यहां 40 लाख से अधिक किसान हैं। बीजेपी की माने तो 40 लाख से अधित किसानों में से केवल 21 लाख किसानों को ही पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस शासन की लापरवाही और दुराग्रह के चलते 20 लाख से अधिक किसान छत्तीसगढ़ में सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित हैं। पीएम फसल बीमा योजना को लेकर भी बीजेपी का इसी तरह के आरोप है। बीजेपी नेता और पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखार साहू का कहना है कि पीएम फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ ने अपना राज्यांश नही दी है और अभी तक फसल बीम की अधिसूचना भी जारी नहीं की है। बीजेपी का आरोप है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएम आवास योजना में 16 लाख परिवारों को आवास से वंचित कर दिया है। उसी तरह से फसल बीमा और किसान सम्मान निधि मामले में भी कांग्रेस सरकार किसानों को हल्की राजनीति का शिकार बना रही है।

किसानों को बरगला रही बीजेपी!

हांलाकि कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी राज्य सरकार पर निराधार आरोप लगा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर का कहना है कि राज्य में किसान हितैषी योजनाओं की वजह से प्रदेश के पूरे किसान कांग्रेस के साथ है। इसलिए बीजेपी उन्हें बरगलाने राज्य सरकार पर झुठे आरोप लगा रही है। कांग्रेस का कहना है छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बेहतर और सफल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार के कृषि कृषक कल्याण विभाग की ओर पिछले अप्रेल माह में छत्तीसगढ़ सरकार को उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश भर में अग्रणी राज्यों में शुमार है।

बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस की तरफ से महज राजनीतिक बयान आया है तो क्या माना जाए कि बीजेपी के आरोपों में दम है। क्या राज्य सरकार जानबूझकर प्रदेश के किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना और पीएम फसल योजना के लाभ से वंचित कर रही है। देखना यह होगा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस संदर्भ में क्या तथ्य प्रदेश की जनता के सामने रखती है।

Exit mobile version