छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी से कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेस नेताओं के घर छापामारी की है। ईडी की टीम सोमवार सुबह 5 बजे से रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर और दफ्तर पहुंची। जहां दस्तावेजों को खंगाला गया। जांच पड़ताल की गई। ईडी की टीम कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव, राम गोपाल अग्रवाल, आरपी सिंह, विनोद तिवारी और सन्नी अग्रवाल के यहां छापा मारी करने पहुंची। कांग्रेस नेताओं के रायपुर और भिलाई आवास में छापा मारा कार्रवाई की।
- रायपुर में 24 से होना है कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन
- कांग्रेस अधिवेशन से पहले ईडी की बड़ी कार्रवाई
- कई कांग्रेसी नेताओं के ठीकानों पर की छापामारी
- सुबह पांच बजे ईडी ने खटखटाया कांग्रेसियों का दरवाजा
सूत्र बताते हैं कि कर कार्रवाई के कोयला घोटाले से जुड़े हैं। छत्तीसगढ़ में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम मंडल अध्यक्ष सनी अग्रवाल का नाम भी शामिल है। उनके टिकरापारा निवास पर ईडी की कार्रवाई चल रही है, तो वहीं निगम मंडल सदस्य कांग्रेस नेता विनोद तिवारी के मोवा स्थित आवास और अवंती विहार स्थित डडसेना के आवास पर ईडी की छापामारी चल रही है।
कांग्रेस को डराना चाहती है मोदी सरकार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही कह चुके हैं कि केन्द्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ऐसा करके कांग्रेस को डराना चाहती है पर हम डरने वाले नहीं हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहली बार है कि जब ईडी ने सीधे किसी कांग्रेसी के घर धावा बोला है। लगातार प्रदेश में कोल लेवी के मामले में कार्रवाई चल रही थी। जिसमें कई आईएएस और कोल से जुड़े व्यापारियों के खिलॉफ कार्रवाई की गई। कुछ जेल में हैं तो कुछ ईडी की रिमांड पर। इतने बड़े पैमाने पर कांग्रेसी नेताओं के घर और कार्यालय में छापेमारी कहीं ना कहीं कोल से जुड़े मामले की तरफ इंगित कर रहा है।
कांग्रेस के महाधिवेश से घबरा गई बीजेपी-आनंद शुक्ला
ईडी के छापे को लेकर कांग्रेस नेता सुशीला आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कांग्रेस का अधिवेशन छत्तीसगढ़ में हो रहा है। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है। कांग्रेस की अधिवेशन को डिस्टर्ब करने के लिए जैसे कि आशंका थी। ईडी को आगे कर दिया। दरअसल भारतीय जनता पार्टी जब राजनैतिक मुकाबला नहीं कर पाती है। इसलिए ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय संस्थाओं का दुरुउपयोग करती है। बता दें छत्तीसगढ में कांग्रेस की अधिवेशन पर देश भर की निगाह ने टिक्की हुई है। कांग्रेस के अधिवेशन से भारतीय जनता पार्टी के साख पूरी तरीके से समाप्त होने का भय सता रहा है।
विधायक के घर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
ईडी के छापे की खबर भिलाई के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में फैलते ही सभी कार्यकर्ता भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के बड़े भाई के घर धर्मेंद्र यादव के घर के सामने जमा हो गए। जिन्हें बाद में वहां से हटाया गया। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भिलाई विधायक का जन्मदिन यहां के कांग्रेसियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया था और दूसरे दिन सुबह ही ईडी के छापे की खबर के बाद उनमें मायूसी देखी जा रही है। कांग्रेस के जिन नेताओं के ठीकानों पर ईडी की टीम पहुंची है उनमें आरपी सिंह, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के दोनों घरों पर ईडी ने छापा मारा है। विधायक के सेक्टर-5 और हाउसिंग बोर्ड के घर में ईडी ने दबिश दी है। गिरीश के घर भी ईडी की टीम पहुंची है।